Headlines
Loading...
PM मोदी और मल्लिकार्जुन खड़गे खाने की टेबल पर एक साथ, रागी की रोटी और बाजरे के चूरमे का लिया दोनो ने आनंद,,,।

PM मोदी और मल्लिकार्जुन खड़गे खाने की टेबल पर एक साथ, रागी की रोटी और बाजरे के चूरमे का लिया दोनो ने आनंद,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : ब्यूरो(नई दिल्ली),।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को सांसदों के लिए मोटा अनाज से तैयार लंच प्रोग्राम को होस्ट किया।

Published from Blogger Prime Android App

स्पेशल लंच का आयोजन मिलेट ईयर को चिह्नित करने के लिए किया गया था.दरअसल, संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को 'अंतर्राष्ट्रीय मिलेट ईयर' घोषित किया है. इस खास लंच के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता भेजा गया था। इस दौरान पीएम मोदी और कांग्रेसअध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक मेज पर मिलेट से तैयार डिश का आनंद लेते हुए नजर आए।

स्पेशल लंच में रागी डोसा, रागी रोटी, नारियल चटनी, कालू हुली, चटनी पाउडर समेत अन्य डिश परोसी गईं। 

रागी डोसा जैसे रागी व्यंजन बनाने के लिए कर्नाटक से विशेष रसोइयों को बुलाया गया था। 

खान-पान की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को रागी, ज्वार और बाजरा से तैयार भोजन परोसा गया।

  (सांसद भवन का देखे ट्वीट)

Published from Blogger Prime Android App

सांसदों को ये व्यंजन परोसे गए,,,

- रागी डोसाः ये दक्षिण भारतीय व्यंजन है. इसे रागी के साथ कटी प्याज और हरी मिर्च को भरकर तैयार किया जाता है।

- रागी की रोटीः इस रोटी को रागी से तैयार किया जाता है।

- नारियल चटनीः सूखे नारियल और मूंगफली के साथ पीसकर बनाया जाता है।

- कालू हुलीः मिक्स्ड लोबया, बंगाली चना और सेम से मतकरी लहसुन चटनी बनाई जाती है।

- चटनी पाउडरः इस चटनी को भुने चने को पीस कर घी के साथ बनाया जाता है।

मेन कोर्स में परोसे गए ये व्यंजन,,

- बैगन की एंजी- तली और कुटी मूंगफली के दाने और भूरे बैगन को मिक्स करके ख़ास तौर पर तैयार किया जाता है।

- हल्दी की सब्जीः बाजरा, देसी घी और गुड के साथ तैयार होती है।

- बाजरे का चूरमाः बाजरे की रोटी को पीसकर घी, चीनी या गुड और मेवे में मिलाकर बनाया जाता है।

- केर कुमटः सांगरी-ड्राइड बेर और सांगरी फली से बनी एक पारंपरिक डिश है।

- पके ग्वार फलीः सूखे ग्वार फली की सब्जी।

- कड़ी-बेसन से बनी छाछ, हरी मिर्च, हरा धनिया।

- कालू पल्या मोठ की फलियां और नारियल की सब्जी।

- बाजरे का राबड़ी (मोटे बाजरे का सूप)।

- फॉक्सटेल बाजरा बिसिबेलेबाथः ये मसाले के साथ पकाने वाला गरमा-गरम दाल का व्यंजन है।,,,,,,,

- खारी अंबरीः बेसन से बने कुरकुरे।

- मलेट दही चावल।

- जोलदा रोटी।

डेजर्ट सेक्शन में शामिल किए 5 स्वादिष्ट व्यंजन।,,,,,,,

डेजर्ट सेक्शन में 5 स्वादिष्ट व्यंजन शामिल किए गए, इसमें बाजरा केक, रागी हलवा, ज्वार हलवा, गाजर का हलवा और बाजरे की खीर थे।