राष्ट्रीय न्यूज़
PM मोदी की मां हीराबेन मोदी अस्पताल में भर्ती, पीएम के अहमदाबाद पहुंचने की संभावना,,,।

एजेंसीडेस्क::(ब्यूरो,नईदिल्ली),। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी की बुधवार आज सुबह तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हीराबेन की बीमार होने की खबर मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया है। पीएम मोदी की मां के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती होने के बाद वहां पर कड़ी सुरक्षाव्यवस्था की गई है। वहीं मुख्यमंत्री केमुख्य प्रधान सचिव के, कैलाशनाथन सहित अब तक कईबड़ेअधिकारी व नेता अस्पताल पहुंच चुके हैं।

कहा जा रहा है कि मां हीराबेन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद आएंगे। हाल ही में 18 जून 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का जन्म दिन मनाया गया था। उन्होंने 100वें वर्ष में प्रवेश किया है।
