Headlines
Loading...
PM मोदी की मां को समर्पित रही काशी की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती,,,।

PM मोदी की मां को समर्पित रही काशी की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),।वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को समर्पित रही।

Published from Blogger Prime Android App

वाराणसी: काशी के दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती को गंगा सेवा निधि द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी हीराबेन को समर्पित रही। शुक्रवार को घाट पर दीप प्रज्वलित कर उनसे 'नमन' लिखा गया। इसके साथ ही आरती करने के बाद मां हीराबेन को समस्त काशी वासियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

दशाश्वमेध घाट पर दीप प्रज्वलित कर लिखा गया नमन दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती

Published from Blogger Prime Android App

इसके अलावा घाट पर वैदि मंत्रों से पूजन पाठ किया गया. पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन के बाद देशभर में शोक है। काशीवासी प्रधानमंत्री मोदी को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। लोगों का कहना था कि इस दुख की घड़ी में पूरा बनारस पीएम मोदी के साथ खड़ा है। घाट पर मौजूद लोगों ने मां हीराबेन की बैकुंठ यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रार्थना की. इसके साथ ही लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए भी कामना की।

Published from Blogger Prime Android App

इस दशाश्वमेध घाट पर पीएम मोदी, जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे सहित कई दिग्गज नेता गंगा आरती में शामिल हुए हैं, जो भी बनारस आता है चाहे वह नेता हो या अभिनेता गंगा आरती में जरूर शिरकत करते हैं। गंगा सेवा निधि के आशीष तिवारी ने बताया कि पीएम मोदी की माता जी हीराबेन  का शुक्रवार को देहांत हो गया। इसलिए, आज की गंगा आरती उन्हीं को समर्पित रही है। इसके साथ बाबा विश्वनाथ और मां भागीरथी से मां हीराबेन की आगे की यात्रा सुगम हो इसके लिए प्रार्थना की गई।