Headlines
Loading...
ये कोई एक्सक्यूज नहीं है. मुझे ऐसा SHO नहीं चाहिए. कमिश्नर ने ये कहते हुआ थानेदार को सस्पेंड कर दिया,,,।

ये कोई एक्सक्यूज नहीं है. मुझे ऐसा SHO नहीं चाहिए. कमिश्नर ने ये कहते हुआ थानेदार को सस्पेंड कर दिया,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : उत्तर प्रदेश के नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Published from Blogger Prime Android App

महिला सिपाही के साथ वारदात में लापरवाही बरतने पर उन्होंने ग्रेटर नोएडा के रबूपुर थाना प्रभारी पर कार्रवाई की।

जानकारी के मुताबिक 13 दिसंबर को ग्रेटर नोएडाके रबूपुरा थाने से आ रही महिला पुलिस कर्मी पर एक अज्ञात बदमाश ने हमला करते हुए उसका मोबाइल फोन छीन लिया था। इस पर पुलिस कमिश्नर ने लापरवाही बरतने के लिए एसएचओ रबूपुरा को निलंबित कर दिया है।

दो दिन पहले महिला सिपाही के साथ हुई वारदात,,,,,,,

आरोप है कि थाने पहुंचकर सिपाही अलका चौधरी ने थाना प्रभारी को आपबीती बताई, लेकिन एसएचओ ने कोई कार्रवाई नहीं की। महिला सिपाही के मुताबिक उसने बताया कि वह 13 दिसंबर को बस से उतरकर थाने जाने के लिए इंतजार कर रही थी। तभी एक बदमाश ने रास्ता पूछने के बहाने उस पर हमला कर दिया।

Published from Blogger Prime Android App

जानकारी के बाद भी थानेदार ने नहीं की कार्रवाई,,,,,,,

महिला सिपाही का कहना है कि उस व्यक्ति ने महिला कांस्टेबल को झाडियों के पीछे खींचने का भी प्रयास किया, लेकिन तभी वहां से गुजर रहे ट्रैक्टर पर सवार कुछ लोगों ने उसे बचाया। इसके बाद महिला सिपाही थाने पहुंची और एसएचओ को घटना के बारे में बताया। लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

नोएडा कमिश्नर ने की कार्रवाई,,,

24 घंटे के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर यह मामला पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह तक पहुंच गया। कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने नाराजगी जताते हुए रबूपुरा थाने के एसएचओ विवेक कुमार श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया। साथ महिला सिपाही के साथ हुई वारदात का मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए।

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं नोएडा पुलिस कमिश्नर का फोन पर कड़ा रुख दिखाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।