यूपी न्यूज
ये कोई एक्सक्यूज नहीं है. मुझे ऐसा SHO नहीं चाहिए. कमिश्नर ने ये कहते हुआ थानेदार को सस्पेंड कर दिया,,,।

एजेंसी डेस्क : उत्तर प्रदेश के नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

महिला सिपाही के साथ वारदात में लापरवाही बरतने पर उन्होंने ग्रेटर नोएडा के रबूपुर थाना प्रभारी पर कार्रवाई की।
जानकारी के मुताबिक 13 दिसंबर को ग्रेटर नोएडाके रबूपुरा थाने से आ रही महिला पुलिस कर्मी पर एक अज्ञात बदमाश ने हमला करते हुए उसका मोबाइल फोन छीन लिया था। इस पर पुलिस कमिश्नर ने लापरवाही बरतने के लिए एसएचओ रबूपुरा को निलंबित कर दिया है।
दो दिन पहले महिला सिपाही के साथ हुई वारदात,,,,,,,
आरोप है कि थाने पहुंचकर सिपाही अलका चौधरी ने थाना प्रभारी को आपबीती बताई, लेकिन एसएचओ ने कोई कार्रवाई नहीं की। महिला सिपाही के मुताबिक उसने बताया कि वह 13 दिसंबर को बस से उतरकर थाने जाने के लिए इंतजार कर रही थी। तभी एक बदमाश ने रास्ता पूछने के बहाने उस पर हमला कर दिया।
