Varanasi news
काशी में विशाल सांस्कृतिक समृद्धता का संदेश दे गया तमिल संगमम

वाराणसी: ज्ञान और संस्कृति के दो ऐतिहासिक केंद्रों के माध्यम काशी तमिल संगमम विशाल सांस्कृतिक समृद्धता का संदेश दे गया. एक महीने तक काशी नगरी में आयोजित भव्य काशी तमिल संगमम समारोह में न केवल दो संस्कृतियों का मिलन हुआ, बल्कि लाखों लोग इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह भी बने.
भारतीय भाषा समिति (bbs) काशी तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) के माध्यम से काशी और तमिल संस्कृति के सदियों पुराने संबंधों को पुर्नजीवित करने में कामयाब हुई. इस कामयाबी को बीएचयू और आईआईटी मद्रास ने जो रूपरेखा तैयार की. उसे साकार करने में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Union Ministry of Education) ने बड़ी भूमिका निभाई. 17 नवंबर 2022 से तमिलनाडु से शुरु हुआ सफर 16 दिसंबर 2022 को काशी में समाप्त हो गया, लेकिन इस सफर ने जो ऐतिहासिक संदेश दिया है. वह न केवल तमिलनाडु के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि है, बल्कि काशीवासियों के लिए भी एक बड़ा संदेश है.

कलाकार.19 नवंबर 2022 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बनारस में काशी तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) का उद्घाटन किया था. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया. साथ ही भाषायी अंतर को कम करने की बात भी कही. काशी तमिल संगमम में जिस प्रकार से तमिल गीतों-नाट्यों-वादों का प्रस्तुतिकरण किया, वह अपने आप में अनुपम रहा. प्रख्यात कवि सुब्रह्मण्यम भारती की जयंती के दिन भारतीय भाषा उत्सव के आयोजन में तमाम हिंदी भाषी छात्र-छात्राओं ने भारत दर्जन भर से अधिक भाषाओं में अपनी प्रस्तुति देकर इस बात को सत्यापित किया कि भाषा से अधिक भाव महत्वपूर्ण है. भावना प्रबल हो, तो भाषायी अंतर मायने नहीं रखती हैं. भौगोलिक रूप से भले ही देश में कई राज्य हैं, लेकिन अंतर्मन से सभी एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए संकल्पित हैं.

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने समापन पर इस आयोजन को ऐतिहासिक करार दिया. बीएचयू के ऐतिहासिक परिसर में 2 लाख से अधिक लोग पहुंचे. वहीं, लाखों लोग डिजिटल माध्यम से जुड़े रहे. कार्यक्रम में तमिलनाडु और काशी के 1500 से अधिक कलाकार, 300 से अधिक विशिष्ट अतिथि, 75 विशेषज्ञ वक्ता शामिल हुए. संगमम में साहित्य, प्राचीन ग्रंथों, दर्शन, आध्यात्मिकता, संगीत, नृत्य, नाटक, योग, आयुर्वेद, हथकरघा, हस्तशिल्प के साथ-साथ आधुनिक नवाचार, व्यापारिक आदान-प्रदान, एजुटेक एवं अगली पीढ़ी की अन्य प्रौद्योगिकी आदि जैसे विषयों गंभीर चर्चा हुई.
