यूपी न्यूज
Tawang Clash: सेना पर राहुल गांधी के विवादित बयान से CM योगी नाराज, दी ये नसीहत,,,।
एजेंसी डेस्क : अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हाल ही में चीनी सैनिकों से भारतीय सेना के बहादुर जवानों की झड़प हुई थी।
इसको लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विवादित बयान दिया, अब इसपर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी का बयान अति निंदनीय है, सेना को बार-बार कटघरे में खड़ा करना, देश के बहादुर जवानों को और उनके शौर्य को कटघरे में खड़ा करना गलत है, हम इसके लिए कांग्रेस और राहुल गांधी की सोच की निंदा करते हैं. हम उनसे यह मांग करते हैं कि देश के बहादुर जवानों से और देश की जनता से माफी मांगे।
राहुल गांधी को CM योगी की नसीहत,,,,,,,
सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि बार-बार देश को और जवानों को कटघरे में खड़ा करने से बचना चाहिए, राहुल गांधी को इस प्रकार की बचकाना आदत से बचना चाहिए।
राहुल गांधी का विवादित बयान,,,
बता दें कि राहुल गांधी नेशुक्रवार को जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था कि चीन जंग की तैयारी कर रहा है औरसरकार सोई हुई है वो इसको नजरअंदाज करने का प्रयास कर रही है।
तवांग में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हाल में हुई झड़प पर भी राहुल गांधी ने विवादित बयान दिया था।
BJP ने की राहुल को पार्टी से निकालने की मांग,,,,,,,
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि अगर कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे रिमोट से कंट्रोल नहीं होते हैं और अगर विपक्षी पार्टी देश के साथ खड़ी है तो राहुल गांधी को उनके बयान के लिए निष्कासित कर देना चाहिए, जिसने देश का अपमान किया है, आर्म्ड फोर्स का मनोबल तोड़ा है।
गौरव भाटिया ने आगे कहा कि यदि कांग्रेस अपने पूर्व चीफ राहुल गांधी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करती तो इसका मतलब होगा कि उनका स्टेटमेंट विपक्षी पार्टियों की मानसिकता को प्रतिबिंबित करता है. बीजेपीनेता ने कहा किकांग्रेसएकराजनीतिक पार्टी कम और एंटी इंडिया एक्टि विटी का अड्डा ज्यादा बन गई है।
इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने भी ट्वीट कर राहुल पर निशाना साधा। रविशंकर ने कहा कि राहुल गांधी जी, कब तक आप झूठ बोल बोल कर सेना पर सवाल उठाते रहेंगे? अब तो हमारी सेना की बहादुरी मीडिया में उपलब्ध साक्ष्यों से भी जग जाहिर हो चुकी है, लेकिन फिर भी आप सेना पर सवाल उठा रहे हैं। आपने उरी और बालाकोट के बाद भी सेना की बहादुरी का प्रमाण मांगा था। अब तो ये झूठ फैलाना और देश के मनोबल को तोड़ने का काम बंद करिये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत बहुत मजबूत है और अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी के बयान की जितनी निंदा की जाए कम है, भारत की सेना अद्भुत शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है। जब-जब देश पर संकट आया भारत की सेना मुस्तैदी के साथ देश की सेवा में लगी रही. हम लोग जानते हैं चीन ने कांग्रेस पार्टी के साथ एमओयू साइन किया है, चीनी दूतावास ने राजीव गांधी फाउंडेशन को किस तरीके से आर्थिक मदद की है, शायद यही कारण है कि राहुल गांधी चीनी भाषा और पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं।