अजब गजब
एक कप चाय के लिए खुद 'कैद' होते हैं लोग.. ऑर्डर पर लॉकअप में आती है TEA !

मुजफ्परपुर: बिहार में चाय दुकान खोलने वालों की होड़ मची हुई है. हर कोई एक से बढ़कर एक आइडिया के साथ चाय की दुकान खोल (Unique Tea Shop In Bihar) रहा है. खास बात ये है कि ये दुकानें खूब चल भी रहीं हैं. इनकी ब्रांडिंग चाय दुकानों के अनोखे नाम अपने आप कर दे रहे हैं. इस बार मुजफ्फरपुर में कैदी चाय वाला (Qaidi Chai wala ) धूम मचा रहा है. नाम सुनकर हर कोई अपने आप यहां चाय की चुस्कियां लेने पहुंच रहा है. यहां चाय पीनी है तो लॉक-अप में बैठकर चाय की चुस्की लेनी पड़ेगी. ये असली जेल तो नहीं है लेकिन एहसास एकदम जेल जैसा ही मिलने वाला है.
बिहार के मुजफ्फरपुर में कैदी चाय वाला अपने अनोखे थीम के साथ चाय की शॉप खोली है. उसके इस आइडिया को चाय पीने के लिए आने वाले ग्राहक भी खूब सराह रहे हैं. चंद महीने में इस शॉप का नाम लोगों की जुबान पर छा गया.
सोशल मीडिया में फोटो भी वायरल होने लगी. नतीजा ये हुआ कि हर कोई यहां 'कैद' होने के लिए आने लगा.
