यूपी न्यूज
UP : अस्पताल में ठंड से कांप रहा था मरीज, डिप्टी CM बृजेश पाठक ने खुद पहनाई अपनी सदरी,,,।

एजेंसी डेस्क::(लखनऊ ब्यूरो),।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में कोविड-19 पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया और प्रबंधन का निरीक्षण किया।
इस दौरान उपमुख्यंत्री की दरियादिली भी दिखी।उन्होंने अस्पताल के अंदर ठंड में बैठे एक जरूरतमंद मरीज को अपनी सदरी उतारकर पहनाई। पाठक ने तस्वीरें शेयर करते हुए एक ट्वीट में लिखा, ''जनमानस की सेवा ही, मेरी तपस्या है! जनमानस ही मेरा ईश्वर! आज जरूरतमंद को अपनी सदरी पहनाते हुए मन और आत्मा को एक सुकून सा मिला, सेवा से प्राप्त आनंद अनंत है।''

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मंगलवार को बलरामपुर अस्पताल में कोविड मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी नजर ठंड से कांप रहे एक मरीज पर पड़ी। वह तुरंत उसके पास पहुंचे और दरियादिली दिखाते हुए अपनी सदरी उतारकर मरीज को पहना दी। मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कहा कि मरीज ठंड से कांप रहा था तो उसे सदरी दे दी। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि पूरे प्रदेश में आज 10 बजे से सभी अस्पतालों में हम मॉक ड्रिल कर रहे हैं। हम कोविड प्रबंधन की जांच करेंगे।
