Headlines
Loading...
UP : अस्पताल में ठंड से कांप रहा था मरीज, डिप्टी CM बृजेश पाठक ने खुद पहनाई अपनी सदरी,,,।

UP : अस्पताल में ठंड से कांप रहा था मरीज, डिप्टी CM बृजेश पाठक ने खुद पहनाई अपनी सदरी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क::(लखनऊ ब्यूरो),।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में कोविड-19 पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया और प्रबंधन का निरीक्षण किया। 

Published from Blogger Prime Android App

इस दौरान उपमुख्यंत्री की दरियादिली भी दिखी।उन्होंने अस्पताल के अंदर ठंड में बैठे एक जरूरतमंद मरीज को अपनी सदरी उतारकर पहनाई। पाठक ने तस्वीरें शेयर करते हुए एक ट्वीट में लिखा, ''जनमानस की सेवा ही, मेरी तपस्या है! जनमानस ही मेरा ईश्वर! आज जरूरतमंद को अपनी सदरी पहनाते हुए मन और आत्मा को एक सुकून सा मिला, सेवा से प्राप्त आनंद अनंत है।''

Published from Blogger Prime Android App

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मंगलवार को बलरामपुर अस्पताल में कोविड मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी नजर ठंड से कांप रहे एक मरीज पर पड़ी। वह तुरंत उसके पास पहुंचे और दरियादिली दिखाते हुए अपनी सदरी उतारकर मरीज को पहना दी। मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कहा कि मरीज ठंड से कांप रहा था तो उसे सदरी दे दी। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि पूरे प्रदेश में आज 10 बजे से सभी अस्पतालों में हम मॉक ड्रिल कर रहे हैं। हम कोविड प्रबंधन की जांच करेंगे।

Published from Blogger Prime Android App

बता दें, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बलरामपुर अस्पताल में वेंटिलेटर वार्ड के अलावा ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में एक साथ अस्पतालों में मॉकड्रिल है। कोरोना के जो अस्पताल थे, पहले से उनमें हम जाकर चिकित्सा के प्रबंधनों को देखेंगे, हमारे साथ कोई ना कोई मंत्री या ऑफिसर उपलब्ध रहेंगे। सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट और वेंटिलेटर हैं, चिकित्सीय स्टाफ और चिकित्सक है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। हर स्थिति से निपटने के लिए हमारी सरकार तैयार है। बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस जीपी गुप्ता ने बताया कि अस्पताल पूरी तरीके से किसी भी वायरस के लिए तैयार है।