Headlines
Loading...
UP सरकार को मिली गृह मंत्रालय की NOC,, गोरखपुर के यह दो कस्बे चौरी चौरा के नाम से जाने जाएंगे,,,।

UP सरकार को मिली गृह मंत्रालय की NOC,, गोरखपुर के यह दो कस्बे चौरी चौरा के नाम से जाने जाएंगे,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : उत्तर प्रदेश के दो जिलों में दो स्थानों को जल्द ही नए नामों से जाना जाएगा। 

Published from Blogger Prime Android App

प्रदेश सरकार किसी भी वक्त इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है। यूपी सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अनापत्ति (NOC) जारी कर दी गई है।

गोरखपुर और देवरिया में दोनों स्थान,,,,,,,

जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि गोरखपुर जिले में नगर परिषद ‘मुंडेरा बाजार’ का नाम बदलकर ‘चौरी-चौरा’ और देवरिया जिले के ‘तेलिया अफगान’ गांव का नाम बदलकर ‘तेलिया शुक्ला’ करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किए गए।

गृह मंत्रालय को भेजा जाता है प्रस्ताव,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार की सिफारिशों के बाद उत्तर प्रदेश में दो स्थानों के नाम बदलने के लिए अपनी सहमति दे दी है। बता दें कि गृह मंत्रालय संबंधित एजेंसियों के परामर्श से मौजूदा दिशा निर्देशों के अनुसार स्थानों के नाम बदलने के प्रस्तावों पर विचार करता है।

इन विभागों से लेनी होती है अनापत्ति,,,,,,,

एक अन्य शीर्ष अधिकारी ने बताया कि यह रेल मंत्रालय, डाक विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग से सहमति लेने के बाद किसी भी स्थान का नाम बदलने के लिए ‘अनापत्ति’ प्रमाणपत्र जारी होता है। किसी गांव, कस्बे या शहर का नाम बदलने के लिए एक कार्यकारी आदेश की जरूरत होती है।

एकअधिकारी ने कहा कि किसी राज्य का नाम बदलने के लिए संसद में साधारण बहुमत के साथ संविधान में संशोधन की जरूरत होती है। इसके बाद राज्य का नाम बदला जा सकता है।