Headlines
Loading...
नए साल के पहले दिन नहीं होंगे बाबा विश्वनाथ के VIP दर्शन, सभी तरह के टिकट भी बंद,,,।

नए साल के पहले दिन नहीं होंगे बाबा विश्वनाथ के VIP दर्शन, सभी तरह के टिकट भी बंद,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),।काशी विश्वनाथ मंदिर में एक जनवरी को वीआईपी दर्शन नहीं हो सकेंगे। 

Published from Blogger Prime Android App

मंदिर में भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने सभी तरह के टिकट बंद कर दिए हैं और प्रोटोकॉल को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।देर रात तक मंदिर में एक जनवरी को आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से तैयारियां चलती रहीं।

Published from Blogger Prime Android App

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार को भीड़ को देखते हुए सभी तरह के टिकट बंद कर दिए गए हैं, वहीं प्रोटोकॉल भी प्रतिबंधित रहेगा। बताया कि मंदिर परिसर में पूर्व की भांति किसी भी गेट से मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक गैजेट वगैरह प्रतिबंधित रहेगा।

जो दर्शनार्थी जिस प्रवेश द्वार से प्रवेश करेगा उसकी निकासी भी उसी दिशा में की जाएगी। इसके लिए मंदिर प्रशासन द्वारा चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है। मैदागिन से आने वाले दर्शनार्थी छत्ताद्वार होते हुए मंदिर चौक में जाएंगे। इसके बाद गर्भगृह के उत्तरी द्वार पर जाकर दर्शन पूजन करेंगे।गंगा की ओर से आने वाले दर्शनार्थी मंदिर के पूर्वी द्वार पर बाबाको जल चढ़ा सकेंगे। सरस्वती फाटक की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी गर्भ गृह के दक्षिणी द्वार पर और ढुंढिराज प्रवेश द्वार से आने वाले दर्शनार्थी गर्भगृह के पश्चिमी द्वार से बाबा को जल चढ़ा सकेंगे।

Published from Blogger Prime Android App
 

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि भीड़ को देखते हुए पूरे परिसर और मंदिर के चारों तरफ पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और खोया पाया केंद्र बनाया गया है। पेयजल के लिए जगह-जगह प्याऊ लगाकर उसका इंतजाम किया गया है। किसी भी आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस और चिकित्सा विभाग की टीम भी मंदिर के पास तैनात रहेगी।

नव वर्ष के जश्न को लेकर पुलिस सतर्क,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

नव वर्ष के जश्न को लेकर पुलिस भी सतर्क है। शाम से लेकर देर रात तक पुलिस ने शहर भर में चेकिंग अभियान चलाया। गोदौलिया, चौक और मैदागिन इलाके में पुलिस ने होटल, लॉज, गेस्ट हाउस को खंगाला। सीसी कैमरे और आईडी की जांच की गई। ग्रामीण इलाकों के रिंग रोड और हाइवे से सटे इलाकों के होटलों को खंगाला गया। देर रात तक पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग करते हुए नशा करने वालों को पकड़ा। कड़ी हिदायत के बाद उन्हें छोड़ा गया।

शहर के होटलों और पर्यटक स्थलों पर शाम से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। गंगा घाटों पर तो भीड़ देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स लगाई। वहीं, गंगा में नौका विहार करने वालों की भी संख्या अधिक रही। पुलिस ने नाविकों को चेताया कि क्षमता के अनुसार ही पर्यटकों को अपने नाव पर बैठाएं।

Published from Blogger Prime Android App

पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन के निर्देश पर तीनों जोन, काशी, गोमती और वरुणा जोन में पुलिस शाम से ही सड़क पर उतर गई। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में भ्रमण कर धर्म गुरुओं, व्यापारियों और प्रबुद्धजनों से संवाद किया। डीसीपी काशी आरएस गौतम ने श्री काशी विश्वनाथ धाम और दशाश्वमेध घाट आदि स्थलों का निरीक्षण किया।