वायरल फीवर। पहाड़ी राज्यों में बर्फ गिरने के साथ ही मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। इसका सबसे ज्यादा असर दिल्ली एनसीआर (delhi Ncr) में दिखाई दे रहा है। दरअसल, दिल्ली और आस-पास के कई इलाकों में सर्द हवाओं और धुंध लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है।
पिछले कुछ दिनों में पारा 4 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है। इस शीत लहर की वजह से दिल्लीवालों की कंपकपी छूट रही है। बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में साल के अंत तक कोहरे और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसापास बने रहने की संभावना जताई जा रही है।
इस कड़ाके की ठंड (cold) से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े, स्वेटर, जैकेट के साथ-साथ आग का सहारा लेते हुए दिख रहे हैं। वहीं, अब कुछ लोग सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दिल्ली की ठंड को लेकर मीम्स (memes) शेयर करते दिखाई दे रहे हैं। इन मीम्स को देखने के बाद यूजर्स अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे। चलिए आपको भी दिखाते हैं कुछ ऐसे मजेदार वायरल मीम्स।