यूपी न्यूज
WiFi युक्त होंगे चंदौली के छह गांव : BSNL ने कार्यदायी संस्था का चयन किया, प्रूफ ऑफ कांसेप्ट के तहत हो रहा काम,,,।
एजेंसी डेस्क : चंदौली ब्यूरो,। (एसके गुप्ता),बीएसएनएल की ओर से चंदौली के छह गांवों में मुफ्त वाई फाई की सुविधा प्रूफ ऑफ कांसेप्ट के तहत दीजाएगी
इस काम को कराने के लिए विभाग ने गोइआईपी (ब्लूटाउन) संस्था का चयन किया है।जनवरी में इस पर काम शुरू होगा। छह गांवों के ग्राम पंचायतों में हॉट स्पॉट लगेगा। शुरुआती दो महीने के बाद विभाग ग्रामीणों द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और कारोबार के संबंध में इंटरनेट के प्रयोग का आकलन करेगा।
इसके बाद यह सुविधा प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में दी जाएगी बीएसएनएल के महा प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रूफ ऑफ कांसेप्ट के तहत प्रायोगिक तौर पर सर्वप्रथम चंदौली के चहनियां ब्लाक स्थित छह गांवों में यह सुविधा शुरू होगी।
बीएसएनएल की ओर से इन गांवों के ग्राम पंचायतों में वाई फाई के लिए हॉट स्पॉट लगाए जाएंगे। इसमें 50 एमबीपीएस से अधिक की इंटरनेट स्पीड प्राप्त होगी। ग्रामीण तय समय सीमा में इस सुविधा का प्रयोग कर सकेंगे।
इन गांवों को मिलेगी फ्री वाई फाई की सुविधा,,,,,,,
बीएसएनएल की ओर से चंदौली के चहनियां ब्लॉक स्थित रमौली, सूरतपुर, हृदयपुर, बिष्णुपुरा, मथेला और बेलवानी में सर्वप्रथम यह सुविधा लागू होगी। इन ग्राम पंचायतों की करीब 25 से 30 हजार की आबादी इस सुविधा से लाभान्वित होगी।