अजब - गजब
रम की बोतल पर लिखे XXX का क्या मतलब? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
नालेज डेस्क। शराब प्रेमियों के बीच रम की एक अलग जगह है. पीने वाले जाड़े के मौसम में रम को ज्यादा तरजीह देते हैं. ये रम मुख्यत: दो तरह की होती है, एक वाइट रम और दूसरा डार्क रम. वाइट रम का जहां कॉकटेल्स ड्रिंक तैयार करने के लिए ज्यादा इस्तेमाल होता है, वहीं परंपरागत रम प्रेमियों के बीच डार्क वाला विकल्प ज्यादा मशहूर है.

डार्क रम की बहुत सी बोतलों पर आपने XXX लिखा देखा ही होगा. आखिर इसका मतलब क्या है, यह सवाल बहुत सारे लोगों के मन में जरूर उठता होगा. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि इस XXX का मतलब क्या है?
उनके मुताबिक, बोतल पर लिखा X उस रम की तीव्रता जाहिर करने का एक प्रतीकात्मक तरीका भर है. XXX यानी काफी तेज या स्ट्रॉन्ग एल्कॉहल. हालांकि, आजकल शराब की तीव्रता % v/v के मात्रक में मापी जाती है, इसलिए इस प्रतीकात्मक XXX के कोई खास मायने नहीं हैं. हालांकि, एक वक्त था, जब रम पर बने ये X ही उसकी तीव्रता जानने का तरीका था. घोष के मुताबिक, 18वीं शताब्दी में बहुत सारी डिस्टलरियां काफी मात्रा में एल्कॉहल बना रही थीं. उन दिनों एल्कॉहल की तीव्रता मापने के लिए उतने तकनीकी संसाधन उपलब्ध नहीं थे. अधिकतर डिस्टलरी यही दावा करते थे कि उनका एल्कॉहल सबसे स्ट्रॉन्ग है. ऐसे में एल्कॉहल की तीव्रता मापने के लिए एक तरीका अपनाया गया, जिससे इस X का कनेक्शन है.
