Headlines
Loading...
आईसीसी वर्ल्ड कप रैंकिंग : न्यूजीलैंड ने भारत से छीना नंबर 1 का ताज, पाकिस्तान को भी हुआ नुकसान,,,।

आईसीसी वर्ल्ड कप रैंकिंग : न्यूजीलैंड ने भारत से छीना नंबर 1 का ताज, पाकिस्तान को भी हुआ नुकसान,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी खेल डेस्क : ICC World Cup Super League Points Table 2023: केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम ने बुधवार रात पाकिस्तान को कराची में खेले गए दूसरे वनडे में 79 रनों से धूल चटाते हुए तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी की।

Published from Blogger Prime Android App

इस जीत के साथ कीवी टीम ने वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वाइंट्स टेबल में भारत से नंबर 1 का भी ताज छीना है। न्यूजीलैंड के अब वर्ल्ड कप सुपर लीग में 140 अंक हो गए हैं और वह इस सूची के टॉप पर पहुंच गया है। न्यूजीलैंड की इस कामयाबी से भारत और पाकिस्तान को एक-एक पायदान का नुकसान हुआ है। टीम इंडिया 139 अंकों के साथ दूसरे तो पाकिस्तान 130 प्वाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर खिसक गया है।

Published from Blogger Prime Android App

बात प्वाइंट्स टेबल की अन्य टीमों की करें तो इंग्लैंड 125 अंकों के साथ चौथे, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश 120 प्वॉइंट्स के साथ क्रमश: पांचवे व छटे स्थान पर हैं।इस सूची में अफगानिस्तान 115 प्वाइंट्स के साथ 7वें तो वेस्टइंडीज 88 अंकों के साथ 8वें पायदान पर हैं।बता दें, सुपर लीग की इस प्वाइंट्स टेबल में भारत समेत कुल टॉप 8 टीमें ही सीधा वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वाली फाई करेगी, वहीं अन्य दो टीमों का फैसला क्वालीफायर मैचों के जरिए होगा। इस सूची में टॉप 8 से बाहर श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीमें हैं अब देखना होगा कि वर्ल्ड कप से पहले ये दोनों टीमें कैसे वापसी करती हैं।

क्या है वर्ल्ड कप सुपर लीग,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का यह पहला संस्करण है। इस लीग के जरिए भारत के अलावा 7 अन्य टीम वर्ल्ड कप 2022 के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करेंगी। बाकी बची दो टीमों का चयन वर्ल्ड कप क्वालीफायर के जरिए किए जाएंगे। सुपर लीग में कुल 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हर टीम को 4 घर में और 4 बाहर यानि कि कुल 8 सीरीज खेलने का मौका मिलेगा। हर सीरीज में कुल 3 मैच होंगे। जीतने वाली टीम को 10 अंक मिलेंगे, तो टाई/परिणाम नहीं निकले पर 5 अंक मिलेंगे।

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को धोया

Published from Blogger Prime Android App

बात पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड दूसरे वनडे की करें तो कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉन्वे के शतक के दम पर मेजबानों के सामने 262 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 182 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 79 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। तीन मैच की यह सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है। 

सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 13 जनवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा।