Headlines
Loading...
भारतीय गेंदबाजों की आई ऐसी आंधी,108 रन पर ऑल आउट हुई कीवी पूरी टीम,सभी बल्लेबाज 34.3 ओवर में सीधे पवेलियन में 'गिरे',,,।

भारतीय गेंदबाजों की आई ऐसी आंधी,108 रन पर ऑल आउट हुई कीवी पूरी टीम,सभी बल्लेबाज 34.3 ओवर में सीधे पवेलियन में 'गिरे',,,।

Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी खेल डेस्क : भारतीय गेंदबाजों के शनिवार को मैदान पर आते ही रायपुर में ऐसी आंधी आई की, न्यूजीलैंड की पूरी टीम 34.3 ओवर में ऑल आउट हो गई कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक की संख्या को नहीं छु पाया। 

Published from Blogger Prime Android App

11 ओवर में तो गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर दिया था, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पंड्या ने मेहमान टीम को 15 रन पर ही 5 झटके दे दिए थे,शुरुआत मोहम्मद शमी ने की। उन्होंने पहले ही ओवर में फिन एलन को अपना शिकार बनाया, एलन अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे, इसके बाद सिराज ने हेनरी निकोल्स की पारी को 2 रन पर ही रोक दिया।

Published from Blogger Prime Android App

8 रन पर 2 झटके देने के बाद शमी ने मेहमानों को 7वें ओवर की पहली गेंद पर तीसरा झटका दिया। डेरेल मिचेल का कैच शमी ने अपनी ही गेंद पर लपका। 

Published from Blogger Prime Android App

शमी और सिराज के तूफान को आगे ठाकुर और पंड्या ने बढ़ाया

पंड्या और ठाकुर ने भी बिछाया जाल,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

10वें ओवर की चौथी गेंद पर पंड्या ने अपनी ही गेंद पर एक हाथ से अविश्वसनीय रूप से कॉनवे का कैच लपककर न्यूजीलैंड को 15 रन पर चौथा झटका दे दिया। लड़खड़ाती पारी को कप्तान टॉम लाथम भी नहीं संभाल पाए और शार्दुल ठाकुर के जाल में 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर फंस गए, लाथम महज एक रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए। 11 ओवर में ही भारतीय गेंदबाजों ने मेहमानों को घुटने पर ला दिया।

न्यूजीलैंड ने भारत के सामने टेके घुटने,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

न्यूजीलैंड के लिए पिछले कुछ मैचों में लगातार रन बना रहे बल्लेबाजों ने रायपुर में अपने घुटने टेक दिए। पाकिस्तान को पीटने के बाद सीधे भारत पहुंची कीवी टीम के बल्लेबाजों की अभी तक यहां एक भी नहीं चल पाई। 

Published from Blogger Prime Android App

दूसरे वनडे में सलामी बल्लेबाज एलन 5 गेंदों पर डक आउट हो गए। कॉनवे ने 16 गेंदों का सामना किया और महज 7 रन ही बनाए। निकोल्स भी 2 रन से आगे अपनी पारी को नहीं बढ़ा पाए। मिचेल भी महज एक रन बना पाए। यही नहीं कप्तान की पारी भी 1 रन पर ही सिमट गई। यानी 5 बल्लेबाज तो दहाई के स्कोर को भी पार नहीं कर पाए। पहले एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से 87 गेंदों पर ताबड़तोड़ 140 रन बनाने वाले माइकल ब्रेसवेल भी आज ज्यादा देर चले नही। और न्यूजीलैंड की पूरी टीम 34.3 ओवर में 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 

Published from Blogger Prime Android App

और इस प्रकार भारत को 50 ओवरों में 109 रन बनाने का लक्ष्य मिला और भारत ने विश्व शनि तरीके से अपनी पारी शुरू की।

शेष खेल समाचार आगे,,,,, देखते और पढ़ते रहिए "केसरी न्यूज़ नेटवर्क"