Headlines
Loading...
माघ मेला : प्रमुख शहरों के लिए हर 15 मिनट में चलेंगी बसें, पौष पूर्णिमा से ही शुरू हो जाएगा संचालन,,,।

माघ मेला : प्रमुख शहरों के लिए हर 15 मिनट में चलेंगी बसें, पौष पूर्णिमा से ही शुरू हो जाएगा संचालन,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क :2023 छह जनवरी को पौष पूर्णिमा से ही माघ मेले की शुरूआत हो जाएगी। 

Published from Blogger Prime Android App

मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यूपी रोडवेज ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।रोडवेज ने माघ मेले के मौके पर प्रयागराज से लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, विंध्याचल, चित्रकूट, गोरखपुर, वाराणसी आदि शहरों के लिए हर 15-15 मिनट पर बसें चलाने की तैयारी की है। तमाम शहरों से प्रयागराज के लिए बृहस्पतिवार पांच जनवरी से बसों के परिचालन की शुरूआत हो जाएगी। 

रोडवेज ने बसों पर माघ मेला 2023 का स्टीकर लगाने की भी बात कही है। इस दौरान बसों का संचालन झूंसी स्थित अस्थाई बस स्टेशन, सिविल लाइंस बस स्टेशन, जीजीआईसी एवं लीडर रोड और जीरो रोड, लेप्रोसी बस स्टेशन से होगा। इसके लिए रोडवेज ने चार मेलाधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं। साथ ही बसों की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया है। 


इसके माध्यम से 24 घंटे बसों की निगरानी होगी।रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि सामान्य दिवस पर 1800 एवं मुख्य स्नान पर्वों पर 2800 बसें चलाई जाएंगी। मौनी अमावस्या समेत अन्य स्नान पर्व के लिए 200 बसों को रिजर्व में रखा जाएगाइसमें से 100 बसें सिविल लाइंस बस स्टेशन पर रिजर्व रखी जाएंगी। स्नान पर्वों पर रूट डायवर्ट होने पर ही बसें अस्थाई बस स्टेशन से संचालित होंगी। 

इस तरह से रूट वार होगा बसों का संचालन,,,,,,,

सिविल लाइंस बस स्टेशन : लखनऊ, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, हल्द्वानी, हरदोई आदि। 

पत्थर गिरजा सिविल लाइंस : कानपुर, फतेहपुर, सरायअकिल, मंझनपुर आदि। 

अस्थाई झूंसी बस स्टेशन : गोरखपुर, जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर आदि। 

जीरो रोड एवं लेप्रेसी चौराहा : मिर्जापुर, बांदा, रीवा, महोबा, राबर्टसगंज आदि।