यूपी न्यूज
नौकरी का झांसा देकर करोड़ों ठगे, दो पत्नियों के साथ जी रहा था लग्जरी लाइफ, 15 साल से तलाश रही थी पुलिस,,,।
एजेंसी डेस्क : (प्रदेश,ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के महराजगंज की चौक पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी कर चुका है।
ये ठग जरूरत के हिसाब से अपना नाम भी बदल लेता था.पुलिस का कहना है कि ठग हिंदुओं से रामगोपाल और मुस्लिम युवाओं से अशरफ बनकर मिलता था।
जानकारी केअनुसार,महराजगंज की चौक पुलिस ने बेरोजगार युवकों के साथ नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले को पकड़ा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने महराजगंज समेत यूपी के कई जिलों के युवाओं से न्यायालय, सचिवालय और मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी की है. लोगों के देने के लिए पैसे नहीं होते थे, तो उसकी जमीनें ये ठग अपने नाम करवा लेता था।
पुलिस का कहना है कि करीब 6 करोड़ की ठगी करने के बाद लग्जरी जीवन जीने वाले इस ठग ने बहरूपिया बनकर घटनाओं को अंजाम दिया है। ये 'नटवरलाल' जरूरत के हिसाब से अपना नाम भी बदल लेता था।
इस ठग ने हिंदुओं से रामगोपाल और मुस्लिम युवाओं से अशरफ बनकर ठगी की है. इसके झांसे फंसे लोग अपना सबकुछ गंवाकर 15 साल से इसकी तलाश कर रहे थे. आज शनिवार को जब ये पुलिस की गिरफ्त में आया तो कोर्ट के बाहर ठगी के शिकार हुए लोगों भीड़ लग गई।
ठग ने दो शादियां कीं, एक पत्नी हिंदू तो दूसरी मुस्लिम,,,,,,,
नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले इस 'नटवरलाल' की दो-दो पत्नियां है. इनमें एक हिंदू है तो दूसरी मुस्लिम. बताया जा रहा है कि लोगों के साथ ठगी करने में इसकी पत्नियां भी शामिल थीं. पैसा लेने के लिए इस ठग की पत्नी लोगों के घर तक पहुंच जाती थी. जब लोगों को सच्चाई पता चली तो ठग फरार हो गया. पुलिस ने इस ठग की लग्जरी गाड़ी इनोवा को जब्त कर लिया है।