Headlines
Loading...
नो बॉल के मामले में भारतीय टीम ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, टॉप बल्लेबाजों की वजह से 16 रन से हारी,,,।

नो बॉल के मामले में भारतीय टीम ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, टॉप बल्लेबाजों की वजह से 16 रन से हारी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी खेल डेस्क : भारतीय टीम के लिए पुणे में खेला गया दूसरा टी20 मुकाबला गेंदबाजी के लिहाज से काफी खराब रहा। 

Published from Blogger Prime Android App

भारतीय गेंदबाजों ने काफी खराब गेंदबाजी इस मुकाबले में की।भारतीय टीम ने जितनी अच्छी गेंदबाजी पहले मुकाबले में की थी उतनी ही खराब गेंदबाजी इस मैच में की। शिवम मावी और अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए और श्रीलंका ने एक बड़ा स्कोर मुकाबले में बना दिया।

शिवम मावी ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 53 रन दे दिए और अर्शदीप सिंह ने मात्र दो ओवर में 37 रन खर्च कर दिए। इस दौरान अर्शदीप ने कई नो बॉल भी डाले उन्होंने कुल मिलाकर पांच नो बॉल किए जो भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा है। उन्होंने किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा नो बॉल डालने का रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा किसी भी फुल मेंबर टीम के गेंदबाज द्वारा संयुक्त रूप से ये सबसे ज्यादा नो बॉल का रिकॉर्ड है।

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने सात नो बॉल डालकर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड,,,,,,,

वहीं भारतीय टीम किसी एक टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा नो बॉल डालने वाली टीमों की लिस्ट में शामिल हो गई है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में कुल मिलाकर सात नो बॉल डाले और किसी भी फुल मेंबर टीम द्वारा ये सबसे ज्यादा नो बॉल का रिकॉर्ड है। 

न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमों ने इससे पहले छह-छह नो बॉल डाले थे। अब भारतीय टीम सबसे आगे निकल गई है।

आपको बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने सिर्फ 22 गेंदों में छह छक्कों और दो चौकों की मदद से नाबाद 56 रन बनाये और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से पूरे मैच का पासा ही पलट दिया। भारतीय गेंदबाज उनके सामने बेबस नजर आए। 

उधर भारतीय टीम के टॉप बल्लेबाजो के भी खराब प्रदर्शन की वजह से यह मैच इंडिया 16 रन से हार गई।वही अक्षर पटेल की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।उनके तेज पचासे की वजह से टीम इंडिया इतनी नजदीक हार तक पहुंची।नहीं तो हार काअंतर और ज्यादा होता।