Headlines
Loading...
बड़ी खबर ::कुशीनगर,पडरौना : तीन शातिर वाहन चोरों के साथ पुलिस ने 19 बाइक किया बरामद,,,।

बड़ी खबर ::कुशीनगर,पडरौना : तीन शातिर वाहन चोरों के साथ पुलिस ने 19 बाइक किया बरामद,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो,कुशीनगर)।जिले के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर उमेश चन्द्र भट्ट के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरुध्द अभियान चलाये जा रहे। 

Published from Blogger Prime Android App

अभियान के क्रम में गुरुवार को थाना कोतवाली पड़रौना व स्वाट की सुंयक्त टीम द्वारा जंगल शाहपुर व खिरकिया तिराहे के पास से 03 अभियुक्तों शमशाद अंसारी पुत्र हमीद अंसारी निवासी उर्दहा वार्ड नं0-02 मस्जिदियाटोला थाना रामकोला 

सुनील यादव पुत्र जितेन्द्र यादव साकिन लुअठवा अहिर टोली थाना विशुनपुरा।

आनंन्द सागर पुत्र गोपीचन्द्र प्रसाद लुअठवा अहिर टोली थाना विशुनपुरा को गिरफ्तार किया गया।

इनकी निशादेही पर चोरी की 19 अदद मोटर साईकिल की बरामदगी की गयी। बरामद सुदा वाहनों में से 07 वाहन जनपद गोरखपुर की तथा 02 जनपद देवरिया की, 01 श्रावस्ती की, 03 कुशीनगर की एवं 01 सिवान बिहार से चोरी गयी थी, अन्य के संबंध में गहराई से छानबीन की जा रही है।बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर पर मु0अ0सं0 69/23 धारा 379/411/413/414/467/468 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Published from Blogger Prime Android App

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तो ने बताया कि अन्तर्जनपदीय/अन्तर्राज्यीय स्तर पर मोटर साईकिल/वाहन चोरी के अपराध कारित करते है। बाइक चोरों का आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 69/23 धारा 379/411/413/414/467/468 भादवि थाना कोतवाली पड़रौना, मु0अ0सं0 68/23 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली पड़रौना,मु0अ0सं0 66/23 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली पड़रौना,मु0अ0सं0 -320/2017 धारा 380,411 भादवि थाना राजघाट जपनद गोरखपुर बनाम शमशाद अंसारी,मु0अ0सं0-308/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली गोरखपुर बनाम शमशाद अंसारी मु0अ0सं0-171/2017 धारा 392,411 भादवि थाना कसया बनाम शमशाद अंसारी मु0अ0सं0-193/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कसया बनाम शमशाद अंसारी मु0अ0सं0-1117/2015 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना तरया सुजान बनाम शमशाद अंसारी।

पुलिस द्वारा बरामद की गई चोरी की 19 अदद मोटर साईकिल का विवरण एचएफ डिलक्स वाहन नं0 UP57AB3791 

स्पेलेण्डर प्लस वाहन न0 UP03 SP 7309,,,,,

UP57AH8512 HF Delux काले रंग की बिना नम्बर प्लेट,,,,, 

HF Delux काले रंग फर्जी नं0- प्लेट BR22 AR1292,,,,,

BR22 AR1292 HF Delux काले रंग की लाल पट्टी नम्बर प्लेट UP57AC4556,,,,,

UP57AC4556 HF Delux काले रंग की बिना नम्बर प्लेट की Spelender Plus,,,,, 

काले रंग की बिना नम्बर प्लेट HF Delux 

काले रंग की लाल पट्टी लगी हुई बिना नम्बर प्लेट की HF Delux काले रंग की जिस पर लाल पट्टी है बिना नम्बर प्लेट HF Delux,,,, 

सिल्वर कलर जिसपर हरे रंग की पट्टी है बिना नम्बर प्लेट,,,,, 

Spelender Plus काले रंग की जिसपर सिल्वर कलर की पट्टी बिना नम्बर प्लेट,,,,, 

विक्रान्त काले रंग की जिसपर लाल रंग की पट्टी बिना नम्बर प्लेट की,,,,, 

तथा Passion X Pro काले रंग की सिल्वर पट्टी बिना नम्बर प्लेट Spelender Plus,,,,, 

काले रंग की बिना नम्बर प्लेट लाल पट्टी पल्सर काले रंग की,,,,, 

बिना नम्बर प्लेट अपाचे काले रंग की,,,,, 

बिना नम्बर प्लेट बाक्सर कावासाकी,,,,, 

बिना नम्बर प्लेट की Spelender काले रंग की,,,,, 

बिना नम्बर प्लेट की अपाचे आरटीआर सफेद रंग की बिना नम्बर प्लेट की बरामद हुई है।