खेल न्यूज
राजकोट में चमके सूर्यकुमार यादव,टी-20 करियर का लगाया तीसरा शतक,भारत का स्कोर 6 विकेट पर 229 रन,जवाब में श्रीलंका137रन ऑल आउट, भारत ने यह मैच 91 रनों से और सीरीज 2/0 से जीता।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क:::IND vs SL 3rd T20। भारत और श्रीलंका के बीच राजकोट में खेले जा रहे टी-20 सीरीजकेनिर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
बता दें कि टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमारयादव ने पहला विकेट जल्दी गंवाए जाने के बाद टीम इंडिया की पारी को संभाला और मैदान पर शान दार शॉट्स की बौछार लगाई। उन्होंने शानदार छक्के और चौके जड़कर अपना शतक पूरा किया। सूर्या ने 45 गेंदों का सामना करते दमदार शतक जड़ा।
सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी-20 मैच में जड़ा दमदार शतक,,,,,,,
भारतीय टीम के 360 डिग्री खिलाड़ी के नाम से पहचाने जाने वाले सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। सूर्या ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के जल्दी विकेट गंवाए जाने के बाद टीम की पारी को संभाला और शुभमन गिल के साथ शानदार साझेदारी की। बता दें कि सूर्या ने 26 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की, जिसमें 6 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। ये सूर्या के टी-20 इंटरनेशनल में 14वां अर्धशतक रहा।बता दें सूर्या ने फिफ्टी के बाद भी मैदान पर रनों कीबरसात की और महज 45 गेंदों परअपना शतक पूरा किया। ये शतक उनके टी-20 करियर का तीसरा शतक रहा। उधर श्रीलंका में 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 16.4 ओवर में पूरी टीम ऑल आउट होकर सिर्फ 137 रन बनाकर तीसरा T20 मैच 91 रनों से और सीरीज 2-0 से हार गया। : श्रीलंका पारी :
पाथुम निसांका का मावी बो अर्शदीप 15
कुसाल मेंडिस का मलिक बो पटेल 23
अविष्का फर्नांडो का अर्शदीप बो पंड्या 1
धनंजय डिसिल्वा का गिल बो चहल 22
चरित असालांका का मावी बो चहल 19
दासुन शनाका का पटेल बो अर्शदीप 23
वानिंदु हसरंगा डिसिल्वा का हुड्डा बो मलिक 9
चमिका करूणारत्ने पगबाधा बो पंड्या 0
महीश तीक्षणा बो मलिक 2
कासुन रजीता नाबाद 9
दिलशान मदुशंका बो अर्शदीप 1
अतिरिक्त : 13 रन
कुल योग : 16 . 4 ओवर में 137 रन ऑल आउट
विकेट पतन : 1 . 44, 2 . 44, 3 . 51, 4 . 84, 5 . 96, 6 . 107, 7 . 123, 8.127, 9.135 ,10.137।।
गेंदबाजी :
पंड्या 4 . 0 . 30 . 2
अर्शदीप 2.4 . 0 . 20 . 3
मावी 1 . 0 . 6 . 0
पटेल 3 . 0 . 19 . 1
मलिक 3 . 0 . 31 . 2
चहल 3 . 0 . 30 . 2
मैनऑफ द मैच:सूर्यकुमार यादव