Headlines
Loading...
सरकारी नौकरी 2023: 12वीं पास युवाओं के पास नगर निगम में नौकरी हासिल करने का मौका, 69000रुपए तक होगा वेतन, जानें पूरी Detail,,,।

सरकारी नौकरी 2023: 12वीं पास युवाओं के पास नगर निगम में नौकरी हासिल करने का मौका, 69000रुपए तक होगा वेतन, जानें पूरी Detail,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क :

BMC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 12वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका है।

Published from Blogger Prime Android App

दरअसल उनके पास बस एक इंटरव्यू देकर ही नौकरी हासिल करने का मौका है.तो आइये जानते हैं कि युवा कहा पर सिर्फ इंटरव्यू देकर ही नौकरी हासिल कर सकते हैं। 

दरअसल, ये नौकरी ग्रेटर मुंबई नगर निगम में निकली है। बीएमसी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसमे फायरमैन के 910 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

BMC Recruitment 2023: ये कर सकते है अप्लाई,,,,,,, 

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अला उम्मीदवार की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होना जरूरी है। 

BMC Recruitment 2023: जानें कैसे होगा चयन,,,,,,,

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में माध्यम से लिया जाएगा, ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि एवं जगह पर इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं, ये इंटरव्यू 4 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।

BMC Recruitment वेतन,,,,,,,

चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में ₹21700 से लेकर ₹69100 मिलेंगे। इसके अलावा इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए इस लिंक

https://portal.mcgm.gov.in/irj/go/km/docs/documents/MCGM%20Department%20... पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।