Headlines
Loading...
बसंत पंचमी 2023: सरस्वती पूजा के दिन बन रहा है शुभ संयोग,मिलेगा दोगुना फल, भूलकर भी ना करें यह पांच कार्य,,,।

बसंत पंचमी 2023: सरस्वती पूजा के दिन बन रहा है शुभ संयोग,मिलेगा दोगुना फल, भूलकर भी ना करें यह पांच कार्य,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : बसंत पंचमी2023 सनातन धर्म में बसंत पंचमी का विशेष महत्व है. इस दिन विद्या की देवी सरस्वती मां की पूजा-अर्चना की जाती है। 

Published from Blogger Prime Android App

हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को सरस्वती पूजा मनाई जाती है। वहीं इस साल खास बात यह है कि, इस साल चार शुभ योग बन रहा है। जिससे वसंत पंचमी भी खास माना जा रहा है. तो आइए जानते हैं, कि वसंत पंचमी के दिन कौन से चार शुभ योग बन रहा है, सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है।

क्या है वसंत पंचमी की शुभ तिथि,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि दिनांक 25 जनवरी दिन बुधवार को दोपहर 12:34 मिनट से लेकर अगले दिन दिनांक 26 जनवरी दिन गुरुवार को सुबह 10:28 मिनट पर होगा।

सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है ?

Published from Blogger Prime Android App

दिनांक 26 जनवरी 2023 को वसंत पंचमी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 07:12 मिनट से लेकर दोपहर 12:34 तक रहेगा। इस दिन पूजा के लिए 5 घंटे बेहद शुभ है।

वसंत पंचमी के दिन बन रहा है चार शुभ योग,,,,,,, 

Published from Blogger Prime Android App

इस साल वसंत पंचमी पर चार शुभ योग बन रहा है, सुबह शिव योग बन रहा है,जो दोपहर03:29 मिनट तक रहेगा,उसके बादसिद्ध योग शुरु हो जाएगा, जो पूरे दिन चलेगा. इसके अलावा इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग रवि योग भी बन रहा है, जो शाम 06:57 मिनट से शुरु होगा अगले दिन सुबह 07:12 तक रहेगा।

क्या है वसंत पंचमी का महत्व,,,,, 

Published from Blogger Prime Android App

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती प्रकाट्य हुई थी। मां सरस्वती ने ही पूरे संसार को वाणी ज्ञान प्रदान किया था। इसलिए वसंत पंचमी को मां सरस्वती कीजयंती मनाई जाती है. इस दिन सरस्वती मां की पूजा पूरे स्कूलों कॉलेजों में की जाती है। 

मां सरस्वती की करें आरती 

ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता।

सद्‍गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥

चंद्रवदनि पद्मासिनी, ध्रुति मंगलकारी।

सोहें शुभ हंस सवारी, अतुल तेजधारी ॥ जय...

बाएं कर में वीणा, दाएं कर में माला।

शीश मुकुट मणी सोहें, गल मोतियन माला ॥ जय...

जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता।

सद्‍गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ जय...

ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता ।

सद्‍गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ जय...

बसंत पंचमी पर न करें ये 5 काम

Published from Blogger Prime Android App

1. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा के दौरान काले, लाल या स्लेटी रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए।

2. बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी वाणी का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। किसी को भी न तो अपशब्द कहें और न ही झूठ बोलें।

3. बसंत पंचमी के दिन बिना नहाए कुछ भी ग्रहण नहीं करना चाहिए।

4. इस दिन भूलकर भी मांस और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। हर हिंदू को इस दिन सात्विक भोजन ही करना चाहिए।

5. बसंत पंचमी के दिन गलत पढ़ने या कोर्ट कचहरी में गलत कदम उठाने से बचें। नहीं तो आपको हानि हो सकती है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। केशरीन्यूज नेटवर्क इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)