Headlines
Loading...
2023 नए साल के जश्न में बनारस में पी गई रिकॉर्डतोड़ शराब, दो दिन में छलके इतने करोड़ के जाम,,,।

2023 नए साल के जश्न में बनारस में पी गई रिकॉर्डतोड़ शराब, दो दिन में छलके इतने करोड़ के जाम,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),। 2023 नए साल के जश्न में वाराणसी में इतने जाम छलके कि आंकड़े आपको चौंका देंगे। 

Published from Blogger Prime Android App

साल 2022 की विदाई और नए साल के स्वागत पार्टी में शहर के शौकीन डेढ़ करोड़ की बीयर और शराब गटक गए। शराब और बीयर की दुकानों पर शनिवार और रविवार को खूब बिक्री हुई।झूम कर हुई शराब व बीयर की बिक्री से जहां आबकारी की झोली भरी, वहीं शौकीन भी अपनी खुशियों के इजहार में पीछे नहीं रहे। 

Published from Blogger Prime Android App

जिला आबकारी अधिकारी ओम वीर सिंह ने मीडिया को बताया कि शनिवार और रविवार को मिलाकर करीब डेढ़ करोड़ की शराब और बीयर की बिक्री हुई है। शराब पीने वालों की संख्या अधिक रही। जबकि बीयर पीने वालों की संख्या में कमी रही। देसी शराब की भी बिक्री ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक रही। 

शराब की बिक्री में कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए संबंधित आबकारी सेक्टर के निरीक्षकों को निर्देशित किया गया था। शराब और बीयर की कुछ दुकानों का निरीक्षण भी किया गया। अस्थाई लाइसेंस लेने वाले होटल, रेस्टोरेंट में भी चेकिंग अभियान चलाया गया। 

हाइवे किनारे होटल ओर ढाबों पर नहीं बंद हो रही शराब बिक्री। रामनगर से लेकर डाफी और मोहनसराय तक के बीच में होटल, ढाबों पर चोरी छिपे शराब व बीयर की बिक्री हो रही है। सूत्रों के अनुसार नए साल के स्वागत में इन होटलों और ढाबों पर जबरदस्त तरीके से शराब की बिक्री हुई। स्थानीय थाना और चौकी के आंख मूंदने से होटल और ढाबों वालों का भीनया साल मना। वहीं, शहर के अन्य होटलों और गेस्ट हाउस में भी चोरी छिपे शराब की बिक्री हुई।