Headlines
Loading...
'मिशन 2024' को लेकर मंथन में जुटे यूपी बीजेपी के कई दिग्गज, कार्यसमिति की बैठक शुरू,,,।

'मिशन 2024' को लेकर मंथन में जुटे यूपी बीजेपी के कई दिग्गज, कार्यसमिति की बैठक शुरू,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ,ब्यूरो)।2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं।

Published from Blogger Prime Android App

एक तरफ राहुल गांधी कन्या कुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा के जरिए कांग्रेस में जान फूंकने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं विपक्षी पार्टियां तीसरे मोर्चे की कवायद में जुटी हैं। इस सबके बीच बीजेपी अपने 2024 मिशन को आगे बढ़ाने के लिए यूपी में मंथन कर रही है। इसको लेकर रविवार आज बीजेपीप्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है। जिसमें प्रदेश बीजेपी के तमाम संगठन प्रभारी, अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष समेत 700 पदाधि कारीशामिल हुए हैं,इनकेअलावा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्या और ब्रजेश पाठक भी पहुंचे हैं।

जानकारी के मुताबिक कार्य समिति की बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत का रोड मैप की तैयारी की जा रही है. इस बैठक यूपीकेसांसदऔरविधायक भी शामिल हैं. जो लोकसभा की हारी हुई सीटों से लेकर कमजोर बूथ को मजबूत करने पर विशेष मंथन कर रहे हैं, बैठक का आयोजन लखनऊ में गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया है. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी कर रहे हैं।

लोकसभा चुनाव के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश की सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण राज्य है. कारण, यहां से सबसेज्यादा80लोकसभा सीट आती हैं. इसलिए राजनीति में कहावत भी है कि यूपी से ही दिल्ली का सफर तय होता है। यानी कि जिसके बाद यूपी में सबसे अधिक सीटें हों, उसका रास्ता प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने के लिए खुद बन जाता है। वर्तमान में बीजेपी के पास यूपी की सबसे अधिक लोकसभा सीटें हैं। यही वजह है कि बीजेपी का सबसे अधिक फोकस यूपी पर है. पार्टी ने इस बार प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया है।

बता दें कि सदस्य संख्या के लिहाज से सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली बीजेपी मिशन 2024 की तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. बीजेपी2014में अपनेसहयोगियों के साथ यूपी में 73 तक सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल करचुकी है.इस बार यूपी में मिशन80यानि सभी लोकसभा सीटों में जीत दर्ज़ करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सबसे बड़ी चुनौती है वो 14 सीटें जो अभी बीजेपी के पास नहीं हैं. इन्हीं में ग़ाज़ीपुर लोकसभा सीट भी है, जिसमें माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी के भाई अफ़जाल बीएसपी के सांसद हैं. फिलहाल राज्य की 80 सीटों में से 64 सीटों पर बीजेपी और दो सीट पर उसके सहयोगी अपना दल (एस) का कब्जा है, जबकि 10 सीटें बसपा, तीन सीटें सपा और एक पर कांग्रेस का प्रतिनिधित्व है।