यूपी न्यूज
जी-20 सम्मेलन के पहले सड़क, सीवेज, ड्रेन तथा बिजली के कार्य समय से करें: कौशलराज शर्मा,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो),। जी-20 सम्मेलन की तैयारियों को समय से पूरा कराने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में है।
शनिवार को कमिश्नर कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण की बैठक मेंप्रस्तावित नयी ग्रीनफील्ड टाउनशिप के प्लानिंग पर चर्चा हुई। कमिश्नर ने शहर में बनने वाले रोपवे निर्माण, नई टाउनशिप, नये पार्किंग स्थलों, सारनाथ सौंदर्यीकरण तथा प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।उन्होंने सारनाथ में पर्यटन सौंदर्यी करण के संबंध में लगी एजेंसीको मैन पावर तथा साधन बढ़ाकर काम में तेजी लाकर अप्रैल माह तक सड़क, सीवेज, ड्रेन तथा इलेक्ट्रिकल के कार्यों को पूरा करने को कहा, ताकि अप्रैल में प्रस्तावित जी-20 की बैठक से पहले सब काम पूरा हो सके।
अब तक हुए कार्यों को जलकल से मंजूर करने, बनने वाली पार्किंग के काम में तेजी लाने का निर्देश देकर कमिश्नर ने शहर में रोपवे निर्माण करने वाली कंपनी से जानकारी मांगी कि कितने समय में काम पूरा होगा। जिस पर कंपनी के अफसरों ने बताया कि रथयात्रा से गोदौलिया के बीच अभी मिट्टी जाँच की जा रही है। चिन्हित स्थलों में रेलवे की पड़ने वाली जमीनों की लीज तथा रेलवे की सेंसिटिव यूटिलिटी को शिफ्ट करने में आने वाली दिक्कतों को भी अफसरों ने बताया।
इस पर कमिश्नर ने सोमवार तक रेलवे को पत्र भेजने तथा निर्माणा धीन संस्था से अगले 6 महीने में किये जाने वाले कार्यों को लिखित रूप में सोमवार तक वीडीए को देने को कहा। बैठक में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर की प्रगति की समीक्षा भी हुई, जिसमें कमिश्नर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मुआवजा देकर जमीन पर काबिज भू-स्वामियों से उचित वसूली करने का आदेश दिया। जिन्होंने मुआवजा नहीं लिया है, उनसे बात करके मुआवजा देने को कहा।
कमिश्नर ने ट्रांसपोर्ट नगर के सम्बन्ध में अभिरुचि की अभि व्यक्ति के लिए विकासप्राधिकरण को एक सप्ताह में कार्य करने को कहा। उन्होंने एजेंसी को ऋषि पत्तनम रोड तथा अशोक रोड पर प्रस्तावित कार्यों को अप्रैल तक पूरा करने को कहा, तथा सोमवार तक प्रस्तावित कार्यों की लिस्ट देने को भी कहा गया।
बैठक में शहर में प्रस्तावित नये पार्किंग स्थलों की प्रगति की समीक्षा भी हुई।कार्यों को जी-20 के होने वाले कार्यों में जोड़ने का निर्देश देकर सर्किट हाउस के सामने भी मौजूद भूमि पर पार्किंग स्थल के रूप में विकसित करने को प्रारूप बनाने को कहा।
बैठक में चौक क्षेत्र से माईग्रेट हो रहे व्यापारियों के लिये मार्केट काम्प्लेक्स बनाने की बात कही गई। जिसके लिए कमिश्नर को व्यापारी समूहों द्वारा सुझाये गये कुछ स्थलों से अवगत कराया गया। कंपनी बाग, मैदागिन कोतवाली के पीछे मौजूद गौशाला, चौकाघाट आयुर्वेदिक कॉलेज के पास मौजूद जमीन, सिगरा-महमूरगंज रोड पर मौजूद जमीन, भेलपुर जल संस्थान की खाली पड़ी जमीन तथा एंगलो बंगाली कॉलेज की फील्ड आदि जगहों का सुझाव भी दिया गया।
बैठक में अमृत योजना के अंतर्गत मास्टर प्लानकेप्रोजेक्टस के प्रगति की भी चर्चा हुई। बैठक में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल, सचिव सुनील वर्मा तथा वीडीए के अफसर भी मौजूद रहे।