Headlines
Loading...
वाराणसी के अगवा साड़ी कारोबारी की हत्या, हनीट्रैप कर बीएचयू बुलाया, 20 लाख नहीं मिलने पर गंगा में फेंका,,,।

वाराणसी के अगवा साड़ी कारोबारी की हत्या, हनीट्रैप कर बीएचयू बुलाया, 20 लाख नहीं मिलने पर गंगा में फेंका,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो,आदित्य),।वाराणसी से चार दिन पहले अगवा साड़ी कारोबारी की हत्या कर दी गई है। 

Published from Blogger Prime Android App

साड़ी कारोबारी को बीएचयू बुलाकर अगवा कर लिया गया था। उसी के फोन से घर वालों को फोन करवाकर 20 लाख रुपए फिरौती मांगी गई थी।जब फिरौती नहीं मिलने की आशंका हुई तो हत्या कर लाश पुल से गंगा में फेंक दी। 

पूरे वारदात की मास्टर माइंड एक युवती थी। वह साड़ी कारोबारी के दुकान पर आती जाती थी। इसी दौरान उसने कारोबारी को हनीट्रैप कर लिया था। हनीट्रैप के कारण ही कारोबारी उसके बुलाने पर बीएचयू तक चला गया था। पुलिस ने पूरे मामले का बुधवार को खुलासा करते हुए युवती और उसके पति समेत सहयोग करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। 

गौरीगंज (भेलूपुर) के अहाता रोहिला निवासी साड़ी कारोबारी महमूद आलम (50) के दुकान पर चेतगंज की रहने वाली निजी बीमा कंपनी में एजेंट अंजलि पांडेय का आना जाना था। अंजलि ने कारोबारी को हनीट्रैप कर लिया। इसके बाद उससे वसूली की तैयारी कीगई,शनिवार को अंजलि ने कारोबारी को बीएचयू मिलने के लिए बुलाया। 

यहां अंजलि का पति अनिरुद्ध और उसका दोस्त प्रवीण अपनी एसयूवी के साथ पहले से मौजूद थे। कारोबारी को एसयूवी में बुलाकर 20 लाख रुपए का इंतजाम कराने को कहा गया। जब उसने 20 लाख का इंतजाम नहीं कर पाने की बात कही तो, आठ लाख रकम देने की बात तय हुई। कारोबारी ने बेटे फैजान को फोन कर रकम का इंतजाम करने को कहा।

Published from Blogger Prime Android App

इधर बेटे को पिता के अगवा होने का शक हो गया था।उसने पुलिस को सूचना दे दी। इधर रुपए का इंतजाम न होता देख अभियुक्त कारोबारी को एसयूवी में लेकर चुनार घाट पहुंचे। एसयूवी में ही डाटा केबल और युवती के दुपट्टे से कारोबारी का गला घोंटकर हत्या कर दी गई और शव को पुल पर से बीच गंगा में फेंक दिया गया।

पुलिस आफिस में बुधवार को एडिशनल सीपी अपराध एवं मुख्यालय संतोष कुमार सिंह, डीसीपी काशी जोन आर. एस. गौतम ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पति पत्नी अंजलि और अनिरुद्ध के अलावा उसके दोस्त प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात के लिए फर्जी सिम उपलब्ध कराने वाले चौकाघाट निवासी दुकानदार अतुल कुमार शर्मा, हेल्पर परेड कोठी निवासी राहुल अग्रहरि को भी हिरासत में लिया गया है।

इस तरह शिकंजे में आए पति-पत्नी और अन्य,,,,,,,

पुलिस को कारोबारी की अंतिम लोकेशन बीएचयू में मिली थी। यहां के CCTVकैमरों को खंगाला गया तो कारोबारी के साथ ही युवती और अन्य आरोपियों की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने पहले दो आरोपियों को पकड़ा। फिर अंजलि को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद बाकी बचे दोनों आरोपियों को भी पकड़ लिया। भेलूपुर इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे का कहना है कि कारोबारी महमूद का शव अभी नहीं मिला है।

कॉल डिटेल में मिला था युवती का नंबर,,,,,,,

भेलूपुर पुलिस ने कारोबारी की कॉल डिटेल खंगाली तो पताचला कि उसने रविवार को 2-3 लोगों से बात की है। जिन लोगों से बात हुई, उन सबसे पुलिस ने पूछताछ की। इसमें एक महिला का भी फोन नंबर था। उस युवती से भी पुलिस ने पूछताछ की। युवती ने पहले कहा था कि कारोबारी कल किसी के कहने पर बीएचयूकैंपस में आए थे। इसके बाद रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए। 

बीएचयू मेन गेट सेलेकरविश्वनाथ मंदिर की सीसीटीवी फुटेज निकाली गई। इस दौरान पुलिस को एक फुटेज में दिख रहा है कि कारोबारी गेट से अंदर प्रवेश कर रहे हैं।इस दौरान पुलिस कारोबार और रुपए के लेनदेन समेत अन्य पहलुओं पर भी तफ्तीश करती रही थी।