Headlines
Loading...
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने जी20 अध्यक्षता में वैश्विक एकता का मंत्र देने के लिए प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद,,,।

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने जी20 अध्यक्षता में वैश्विक एकता का मंत्र देने के लिए प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो,नईदिल्ली),। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य की भारत की अध्यक्षता के तहत जी20 मंत्र की वैश्विक स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। 

Published from Blogger Prime Android App

रोडशो केबादराष्ट्रीयकार्यकारिणी में पहुंचे पीएम मोदी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए आह्वान किया, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पहले दिन की बैठक में सोमवार को राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया गया। बैठक के बाद पार्टी की वरिष्ठ नेता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने यह प्रस्ताव पेश किया और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने इसका अनुमोदन किया।

Published from Blogger Prime Android App

उन्होंने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रस्ताव में पेश किए गए नौ बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। पहली चर्चा इस बात पर थी कि कैसे विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर नकारात्मक प्रचार करने के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं। सीतारमण ने कहा कि विपक्ष प्रधानमंत्री पर निधाराधार आरोप लगा रहा है। कोर्ट में उसे अपने आरोपों पर मुंह की खानी पड़ी है। 

उन्होंने कहा, पेगासस, राफेल, ईडी, सेंट्रल विस्टा, आरक्षण और नोटबंदी...यह ऐसे विषय थे, जिन पर विपक्ष को आधारहीन दावों के माध्यम से प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी से उल्टे मुंह की खानी पड़ी।

Published from Blogger Prime Android App

पार्टी नेता ने बताया कि इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र सुधारों में उनकी पहल के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया गया। त्रिपुरा, कर्नाटक, नागालैंड और मेघालय के प्रदेश अध्यक्षों ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को राज्य में चुनावी तैयारियों पर अपनी रिपोर्ट पेश की। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिका साहा भी अपने प्रदेश अध्यक्षों के साथ इस दौरान उपस्थित रहे।

सीतारमण ने बताया कि आज बैठक के दौरान काशी तमिल संगमन पर भी चर्चा की गई और धार्मिक और पारंपरिक विरासत को पुनर्जीवित करने में पीएम के योगदान की सराहना की गई। सदस्यों ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण और उज्जैन के महाकाल मंदिर के पुनर्विकास के माध्यम से सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को मजबूत करने के लिए पीएम द्वारा किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला और उनकी सराहना की।