Headlines
Loading...
वाराणसी : जी-20 सम्मेलन के पूर्व वाराणसी में अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व,,,।

वाराणसी : जी-20 सम्मेलन के पूर्व वाराणसी में अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।जी-20 सम्मेलन के पूर्व वाराणसी में फिर स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त जन जागरूकता अभियान चलेगा। इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम भी होंगे। 

Published from Blogger Prime Android App

बुधवार को जी-20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन, ज़िलाधिकारी एस.राजलिंगम ने समीक्षा बैठक की। बैठक में अब तक हुए तैयारियों की जानकारी लेने के बाद अफसरों प्रोटोकॉल एवं लोजिस्टिक्स,वेन्यू जनभागीदारी समेत अन्य कार्यों के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे। प्रोटोकॉल, लॉजिस्टिक्स एवं होटल व्यवस्था में पुलिसउपायुक्त (यातायात), अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल), एयरपोर्ट डायरेक्टर, उपनिदेशक पर्यटन एवं अन्य को जिम्मेदारी दी गई। आयोजन के लिए मूवमेंट प्लान, मूवमेंट रूट में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, वाहनों का प्रबंध, होटल एवं रूमव्यवस्था, लाइजन ऑफिसर की तैनाती, आगंतुकों की स्वागत व्यवस्था समेत अन्य कार्य सौंपे गये। 

सुरक्षा समिति में पुलिस आयुक्त समेत पुलिस कमीशनरेट स्तर से नामित अधिकारी रहेंगे। पर्यटन समिति में सदस्य पुलिस उपायुक्त (वरुणा एवं काशी जोन), अपर जिलाधिकारी (नगर), उपनिदेशक पर्यटन, क्षेत्रीय सांस्कृतिक अधिकारी एवं अन्य को बनाया गया है। समिति के जिम्मे पर्यटन व्यवस्था, पर्यटन स्थलों पर साफ-सफाई, फसाड लाइटिंग कार्य, पर्यटन स्थलों संबंधित ब्रॉशर आदि का प्रकाशन एवं वितरण, क्रूज व्यवस्था, डेलिगेट्स का स्वागत, टूरिस्ट गाइड की तैनाती आदि है।

विद्यार्थियों पर आधारित सहभागिता समिति बनी,,,,,,,

विद्यार्थियों पर आधारित सहभागिता समिति बनाई गई है। इसमें मुख्य विकास अधिकारी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, विश्वविद्यालयों के कुलसचिव, प्रधानाचार्य को सदस्य बनाया गया है। इनके जिम्मे जी-20 आधारित ह्यूमनचेन, वॉकथान, मार्चपास्ट, पोस्टर-मेकिंग, निबंध लेखन, स्लोगन राइटिंग, मानव शृंखला समेत अन्य प्रतियोगिताएं तथा वॉकाथॉन, साइकिल रैली एवं सेमिनार, वर्कशॉप, सिंपो सियम तथा अन्य थीम-आधारित कार्यक्रमों का आयोजन सौंपा गया है। कार्यक्रम स्थल व्यवस्था समिति में पुलिस उपायुक्त काशी, वरुणा ज़ोन एवं यातायात, अपर ज़िलाधिकारी (वित्त/राजस्व एवं प्रशासन), सचिव-वा.वि.प्रा., मुख्य महाप्रबंधक वाराणसी स्मार्ट सिटी एवं अन्य को सदस्य बनाया गया गया है। इनके जिम्मे कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा एवं सफ़ाई व्यवस्था, एलईडी वॉल एवं फ़िल्म, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, मोमेंटो, लाइट, मंच की व्यवस्था, विभागों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य कार्य है। 

इसी तरह जनसभागिता समिति में नगर आयुक्त,उपाध्यक्ष-वीडीए, पुलिसउपायुक्त काशी,वरुणाज़ोन एवं यातायात को सदस्य बनाया गया है। इनके ऊपर मुख्य मार्गों, कॉलोनी, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में जन सभागिता के विभिन्न कार्य क्रमों का आयोजन, संस्थाओं, मंडलों के प्रतिभाग संबंधित आयोजन,वेंडिंगज़ोन एवं पार्किंग ज़ोन के निर्धारण कार्य सौंपा गया है। 

सौंदर्यीकरण समिति में नगर आयुक्त, उपाध्यक्ष वीडीए, सीईओ-कैंटोनमेंट बोर्ड को सदस्य बनाया गया है। इनका कार्य सड़कों की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण, हार्टिकल्चर, फ़व्वारे लगाने का कार्य, चौराहों का सौंदर्यीकरण,प्रकाश व्यवस्था, स्कल्पचर इंस्टॉलेशन, थिमैटिक आर्ट वर्क है।