Headlines
Loading...
लखनऊ : स्कूटी पर विक्की, माशूका की पप्पी. लखनऊ पुलिस ने 24 घंटे में यूं उतारा लवेरिया का बुखार,,देखे वीडियो,,,।

लखनऊ : स्कूटी पर विक्की, माशूका की पप्पी. लखनऊ पुलिस ने 24 घंटे में यूं उतारा लवेरिया का बुखार,,देखे वीडियो,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रदेश,ब्यूरो)।लखनऊ के हजरतगंज में स्कूटी पर किशोरी संग अश्लीलता करने वाले चिनहट के विक्की शर्मा को पुलिस ने 100 सीसीटीवी कैमरों की मदद से पकड़ा। 

Published from Blogger Prime Android App

उसे गिरफ्तार कर स्कूटी सीज कर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज अखिलेश मिश्रा के मुताबिक विक्की कपड़े कीदुकान पर काम करता है। पूछताछ में उसने बताया कि 15 जनवरी की शाम वह किशोरी के साथ घूमने निकला था। इसी दौरान हजरत गंज से गुजरते वक्त किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। 

Published from Blogger Prime Android App

प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक वीडियो साफ न होने से युवक की पहचान नहीं हो पा रही थी। इसके बाद 100 सीसीटीवी कैमरे चेक कराए गए। हजरतगंज से आईटी जाने वाले मार्ग पर देखा तो स्कूटी नजर आई। आईटी चौराहे पर नंबर क्लीयर हुआ और फिर युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

Published from Blogger Prime Android App

विक्की ने बताया कि उसकी दुकान के पास किशोरी के पिता की भी दुकान है। एक साल पहले किशोरी के पिता का मोबाइल घर पर छूट गया था। उन्होंने विक्की के मोबाइल से बेटी के नंबर पर कॉल की। इसके बाद विक्की व किशोरी मोबाइल पर बातचीत और सोशल मीडिया पर चैटिंग करने लगे। 

Published from Blogger Prime Android App

दोस्ती बढ़ने पर किशोरी पिता की दुकान पर आने के बहाने उससे मिलने लगी।उसे घर छोड़ने के बहाने विक्की अकसर स्कूटी लेकर निकल जाता था। 15 जनवरी को भी वहउसे घर छोड़ने जा रहा था।

इन धाराओं में हुआ मुकदमा,,,,,,,

आईपीसी की धारा 294: सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने या अश्लील गाना बजाने या शब्द बोलने पर यह धारा लगाई जाती है। इसमें तीन महीने की सजा व जुर्माने का प्रावधान है। सजा को बढ़ाया जा सकता है। यह जमानती धारा है।

Published from Blogger Prime Android App

आईपीसी की धारा 279: कोई वाहन को सार्वजनिक मार्ग पर जल्दबाजी या लापरवाही से चलाता है सवारी करता हैजिससे मानव जीवन को संकट हो या किसी व्यक्ति को चोट पहुंचने की संभावना है तो ऐसे व्यक्ति को इस धारा के तहत आरोपी बनाया जाता है। छह महीने की सजा और एक हजार रुपये जुर्माना या दोनों भुगतना पड़ सकता है। सजा में बढ़ोतरी हो सकती है।