Headlines
Loading...
'जर्रा-जर्रा आशिक-ए-ख्वाजा नजर आता है...', 27 साल की DSP ने अजमेर उर्स की फोटो शेयर की, तो भड़के लोग,,,।

'जर्रा-जर्रा आशिक-ए-ख्वाजा नजर आता है...', 27 साल की DSP ने अजमेर उर्स की फोटो शेयर की, तो भड़के लोग,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो,राजस्थान)। पुलिस सेवा (RPS) की लेडी अफसर मेघा गोयल के एक ट्वीट को लेकर कुछ यूजर्स भड़क उठे। 

Published from Blogger Prime Android App

अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को लेकर शेयर किया गया डिप्टी एसपी एक शेर और वीडियो कुछ ट्विटर यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने तरह-तरह के कमेंट्स करने शुरू कर दिए.अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर उर्स का अयोजन किया जा रहा है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य सरकार ने यहां पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को तैनात किया है. इसी सिलसिले में आरपीएस अफसर और जयपुर में पदस्थ डीएसपी मेघा गोयल की भी अजमेर में ड्यूटी लगाई गई है।

अपनी ड्यूटी निभा रहीं लेडी पुलिस अफसर मेघा ने दरगाह के बाहर वाया गया एक फोटो ''आईना- ए -अजमेर कुछ ऐसा अक्स दिखाता है, ज़र्रा ज़र्रा आशिक -ए-"ख़्वाजा" नज़र आता हैं..!! हर ख़्वाजा के दीवाने को उर्स मुबारक'' कैप्शन के साथ शेयर कर दिया. इसके साथ जायरीनों की भीड़ का भी वीडियो ट्विटर पर डाल दिया।

डिप्टी एसपी मेघा की यह ट्विटर पोस्ट तथाकथित धर्म केठेकेदारों को रास नहीं आई। उन्होंने तरह-तरह की सलाह के बाद रिप्लाई देने शुरू कर दिए। कुछ कमेंट्स तो इतने भद्दे थे कि उनको लिखा तक नहीं जा सकता हालांकि महिला अफसर का समर्थन करने वाले यूजर्स की संख्या ज्यादाथी।

यूजर्स ने क्या-क्या लिखा?,,,,,,,

मेघा गोयल के ट्वीट पर @shikari00x नाम के ट्विटर हैंडल से रिप्लाई किया गया, ''पता नहीं क्या मिलता है मस्जिद में जाके। खुद के भगवान नहीं हैं क्या? खुद तो गलत रास्ते पर है, बाकियों को ये दिखा कर गलत रास्ते पर ले जा रही है। मंदिर की डालती तो सही रहता, कभी किसी मुस्लिम लड़की को देखा है मंदिर आते हुए, पढ़े लिखे गंवार.''

इसके अलावा, @Nks99466 के अकांउट से लिखा गया, 'So called secular.. (तथाकथित धर्मनिरपेक्ष)...ओह मेरे देश तेरे भाग्य में अनंत दुःख है।''

हालांकि, डिप्टी एसपी के शेयर किए गए फोटो पर @ashokkayadav ट्विटर यूजर ने उनके समर्थन में लिखा, ''मैं मंदिर भी जाती हूं,मैं मस्जिद भी जाती हूं, क्योंकि मैं एक प्रशासनिक अधिकारी हूं।'' इसके साथ ही @shakeel71822715 ने लिखा, ''ईश्वर आप पर अपनी कृपया बनाये रखे..ख्वाजा का दर वो दर है जो हिन्दुस्तान की गंगा-जमना तहज़ीब की तस्वीर पूरे दुनिया को दिखाता है.. ईश्वर इस देश मे अमन, सद्धभाव व भाई चारा बना रहे।''

Published from Blogger Prime Android App

27साल की मेघागोयलराजस्थान पुलिस सेवा की 2021 बैच की पुलिस अधिकारी हैं। RAS की परीक्षा पास करने के बाद रैंक के आधार पर उन्हें राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) आवंटित की गई थी अपनी ड्यूटी के प्रति प्रतिबद्ध मेघा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। साथ ही महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा समेत अन्य सामाजिक मुद्दों को समय-समय पर उठाती रहती हैं।