Headlines
Loading...
प्रयागराज में कल से माघ मेला, यूपी सरकार ने कल्पवासियों के लिए किये ये इंतजाम, चलेंगी 2,800 बसें,,,।

प्रयागराज में कल से माघ मेला, यूपी सरकार ने कल्पवासियों के लिए किये ये इंतजाम, चलेंगी 2,800 बसें,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : प्रयागराज माघ मेला 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने प्रयाग राज के मेला क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद कहा कि माघ मेला 2023, 

Published from Blogger Prime Android App

महाकुंभ2025 के लिएपूर्वाभ्यास की तरह है, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इच्छा के अनुरूप माघ मेले को सुरक्षित और सकुशल ढंग से संपन्नकराया जायेगा। पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान के साथ मेला क्षेत्र में भ्रमण पर आए मुख्य सचिव ने संवाददाताओं से कहा कि 2025 में लगने वाले महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ लोगों के आने की संभावना को देखते हुए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

मेला क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने आईसीसीसी सभागार में माघ मेला की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की और मेला संबंधित विभागों के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की।

Published from Blogger Prime Android App

कल्पवासियों के लिए ये इंतजाम,,

सूचना विभाग द्वारा जारीविज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में आने वालेश्रद्धालुओं, स्नानार्थिंयों और कल्पवासियों को किसी भी प्रकार कीअसुविधा न होने पाये।

मुख्य सचिव ने गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई को निर्देश दिया कि गंगा एवं यमुना में बिनाशोधन के पानी न जाने दिया जाए। उन्होंने बिजली विभाग को मेला क्षेत्र में अच्छी गुणवत्ता की एमसीवी लगाने का निर्देश दिया जिससे मेला क्षेत्र में शार्ट सर्किट का खतरा न पैदा हो।

Published from Blogger Prime Android App

स्वास्थ्य विभाग ने भी की तैयारी,,

स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने मेला क्षेत्र में कोविड से निपटने के लिए तैनात स्वयंसेवकों के माध्यम से जागरूकता पैदा करने का निर्देश दिया और मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मास्क एवं सैनेटाइजर रखे जाने के लिए कहा।

Published from Blogger Prime Android App

पुलिस महानिदेशक डीएस चैहान ने भीड़ प्रबंधन एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने परीक्षण के बाद ही नाव के संचालन की अनुमति प्रदान करने और उसमें यात्रियों के अनुरूप लाइफ जैकेट की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा।

चौहान ने कहा है कि किसी भी दशा में निर्धारित संख्यासेअधिक लोग नांवों में न बैठने पायें। साथ ही गहरे पानी में बैरिकेटिंग और गोताखोरों की पर्याप्त संख्या में तैनाती सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मेलाधिकारी अरविंद चौहान सहित अन्य विभागों केअधिकारी उपस्थित रहे।

Published from Blogger Prime Android App

2800 अतिरिक्त बसें,मांस-मदिरा के सेवन और बिक्री पर पाबंदी,,,,,

माघ मेले के लिए चलाई जाएंगी 2800 अतिरिक्त बसें. इसके साथ ही 200 बसें , रिजर्व रहेंगी प्रयागराज के निकटवर्ती तीर्थ स्थलों के लिए भी 80 बसों का इंतजाम किया गया है. मौनी अमावस्या एवं बसंत पंचमी के स्नान पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए बसों का इंतजाम किया गया. 20 जनवरी से 27 जनवरी तक संचालन पर फोकस रहेगा।

इसके साथ ही माघ मेला क्षेत्र में मांस और मदिरा के सेवन व बिक्री को किया गया प्रतिबंधित। 650 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले माघ मेला क्षेत्र को प्रतिबंधित किया गया. मेला क्षेत्र में मांस- मदिरा की बिक्री या सेवन करने वालों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई जाएगी।