Headlines
Loading...
फर्रुखाबाद में धूमधाम से हुआ माघ मेला का शुभारंभ, 31 हाजर दीपों से लिखा गया मां गंगा आरती अपरा काशी,,,।

फर्रुखाबाद में धूमधाम से हुआ माघ मेला का शुभारंभ, 31 हाजर दीपों से लिखा गया मां गंगा आरती अपरा काशी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : फर्रुखाबाद में हवन-पूजन के साथ धूमधाम से माघ मेले का शुभारंभ किया गया

Published from Blogger Prime Android App

गंगा तट पर मां गंगा जी की आरती में करीब 31,000 दीपों से मां गंगा आरती अपरा काशी मेला लिखा गया।

फर्रुखाबादः जिले के सभी विधायकों व जिलाधिकारी ने पूजा-पाठ करके श्री रामनगरिया मेला का शुभारंभ किया है. महर्षि श्री श्री 1008 स्वामी देवनाथ, जगतगुरुशंकराचार्य,स्वामीज्ञानादीतीर्थ के साथ सभी विधायकों व प्रशासनिक अधिकारियों आदि ने गंगा में दीपदान किया. मां गंगा जी की आरती में करीब 31,000 दीपों से मां गंगा आरती अपरा काशी मेला लिखा गया। 

रामनगरिया में मां गंगा के तट पर बनारस की तर्ज पर भव्य आरती का आयोजन किया गया. भव्य आरती कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु व कल्पवासी शामिल रहे.

 Published from Blogger Prime Android App

31,000 दीपों से लिखा मां गंगा आरती अपरा काशी,,,,,,,

जिले के घटिया घाट पर कल्पवासियों ने 1 सप्ताह पहले डेरा जमा लिया था वहीं, शुक्रवार को पौष पूर्णिमा पर अधिकांश कल्पवासी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में लकड़ियां भरकर गंगा तट पर पहुंच गए. सर्द मौसम होने पर भी कल्पवासियों ने पहले ही दिन गंगा स्नान का जमकर लुफ्त उठाया। रामनगरिया मेले में प्रशासन की तरफ से भी कल्प वासियों की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश की गई है. इस बार कल्पवासियों को मुफ्त में बिजली भी मुहैया कराई गई है. वहीं, शुक्रवार को पौष पूर्णिमा व माघ में पवित्र स्नान पहले दिन लोगों ने स्नान का आनंद लिया।

Published from Blogger Prime Android App

डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस बार मेले का क्षेत्रफल पहले की अपेक्षा बड़ा है. मेले में सारी व्यवस्था लगभग पूर्ण कर ली गई हैं. कल्पवासियों को कोई भी दिक्कत न है इसके लिए प्रशासन ने हर तैयारी की कोशिश की है और अगर कोई दिक्कत आती है, तो उसका समाधान तुरंत किया जाएगा। आज मेले का शुभारंभ हो गया है

वहीं, मां गंगा की आरती में फर्रुखाबाद सदर विधायक मेजर सुनील द्विवेदी, सुशील शाक्य, नागेंद्र सिंह राठौर, श्रीमती सुरभि व जिलाधिकारी संजय सिंह ने मेला गेट पर फीता काटा व खुशी के गुब्बारे उड़ाए। इसके बाद में प्रशासनिक पंडाल में विधि-विधान से हवन पूजन किया।