यूपी न्यूज
प्रयागराज: माघ मेले तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को होगी आसानी ,आज़मगढ़ से चलेंगी 360 बसें,,,।
एजेंसी डेस्क : (आनंदप्रकाश),।ब्यूरो, प्रयागराज में माघ मेले के उपलक्ष्य में रोडवेज आजमगढ़ से प्रयागराज के लिए 360 बसों का संचालन करेगा।
वहीँ पहले चरण में आजमगढ़ डिपो से 76 बसें चलाई गयीं हैं। जिससे मेले भी आये सभी श्रद्धा लुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।इसके अलावा रोडवेज बसों के लिए स्थान भी निर्धारित कर दिया गया है।
श्रद्धालुओं के लिए परिवहन निगम ने आजमगढ़ समेत 12 स्थानों से बसों के संचालन का फैसला किया है। अधिकारीयों ने बताया पहले चरण में आजमगढ़ डिपो से 360 बसों का संचालन होगा।
जो कमहियाघाट में 40 बसें, आजमगढ़ में 76 , मऊ में 25 , पदमपुर में 31 , दोहरीघाट में 33, बिलरियागंज में 10 , राजेसुल्तानपुर में 25, अतरोलिया में 7 , रौनापुर में 10 , शाहगंज से 14 , बेल्थरारोड में 10 और बलिया से 30 बसों का संचालन होगा।
यदि मेले में आये श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि पाई जाती है, तो बसों की संख्या को बड़ा दिया जायेगा। और 18 जनवरी को शाम करीब 5 बजे तय किये गए समय पर भेजा जायेगा। जो सभी श्रद्धालुओं को प्रयागराज के लिए रवाना होंगी।
रोडवेज के R.M केशरी नंदन चौधरी ने केसरी न्यूज़ नेटवर्क को जानकारी देते हुए बताया कि आजमगढ़ परिक्षेत्र डिपो की बसें ऑन रोड होंगी।
वहीं यदि माघ मेले में आने वाली बसें ख़राब हुईं तो उसके लिए तत्काल मरम्मत कराने की व्यवस्था अच्छी तरह से की गयी है। इसके लिए मरम्मती मोबाइल वाहन का इंतज़ाम किया है। यह वाहन आजमगढ़ से लेकर प्रयाग राज तक हर जगह पर उपलब्ध रहेंगी।