यूपी न्यूज
प्रयागराज से बुक की कार, फिर ड्राइवर की हत्या कर शव जौनपुर फेंका, चंदौली से 3 बदमाश गिरफ्तार,,,।
एजेंसी डेस्क : (चंदौली, ब्यूरो),।प्लानिंग के साथ लूट करके हत्या करना जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है।
दरअसल, 3 लुटेरे प्रयागराज से एक कार बुक करके बिहार की तरफ जाने वाले थे, तभी तीनों ने गाड़ी को लूटकर कार चालक की मिर्जापुर में ही हत्या कर दी और चालक को जौनपुर में फेंक दिया.इसके बाद बिहार की तरफ आगे बढ़ने लगे तभी चंदौली की क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और चंदौली कोतवाली की संयुक्त टीम ने मुखबीर की सूचना पर कार सवार तीनशातिर अपराधियों को पकड़ लिया। इनके पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।
दरअसल, 15 जनवरी को तीन शातिर अपराधियों ने प्रयागराज में एक किराए पर कार बुक की थी. तीनों शातिर अपराधियों ने पहले तो कार चालक की हत्या कर दी, उसके बाद इन लोगों ने कार चालक की बॉडी को जौनपुर में फेंक दिया. उसके बाद बिहार की तरफ बढ़ने लगा, तभी चंदौली पुलिस को सूचना मिली कि एक कार वाराणसी से बिहार की तरफ जा रही है.
क्या है पूरा मामला?,,,,,,,
चंदौली की क्राइम ब्रांच,सर्विलांस और चंदौली कोतवाली कीसंयुक्त टीम ने आरोपियों को एनएच-2 पर धर दबोचा, और इनसे जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो तीनों ने पूरी घटना क्रम को सिल सिले वार तरीके से बताया। शातिर अपराधियों के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. इन तीनों शातिर अपराधियों में 2 मुंबई और 1 स्थानीय बदमाश है। तीनों ने लूट और हत्या के इरादे से गाड़ी की बुकिंग की और उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया।
इस पूरे मामले में एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल ने बताया कि तीन शातिर बदमाशों ने लूट और हत्या के इरादे से 15 जनवरी को प्रयागराज में एक गाड़ी बुक की। उसके बाद इन तीनों ने गाड़ी ड्राइवर की मिर्जापुर में हत्या कर शव को जौनपुर में फेंक दिया। तीनों के खिलाफ जौनपुर में मुकदमा दर्ज है।इनकेआपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। तीनों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है।