Headlines
Loading...
आजमगढ़ जेल में धड़ल्ले से बिक रहा है गांजा,जेल में गांजा पहुंचाने वाली 4 महिला गिरफ्तार, पुलिस ने कहा तोड़ेगें पूरे नेटवर्क,,,।

आजमगढ़ जेल में धड़ल्ले से बिक रहा है गांजा,जेल में गांजा पहुंचाने वाली 4 महिला गिरफ्तार, पुलिस ने कहा तोड़ेगें पूरे नेटवर्क,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रदेश,ब्यूरो),।  आजमगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

Published from Blogger Prime Android App

जिले के सिधारी थाने की पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र के इटौरा स्थित जिला कारागार में मादक पदार्थ की सप्लाई करने जा रही चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है।पकड़ी गई महिलाओं के कब्जे से पुलिस ने झोले में रखी सब्जी के नीचे छिपाया गया 4 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार महिलाओं में तीन सगी बहन बताई गई हैं।

रेस्टोरेंट में बैठ कर जेल में गांजा पहुंचाने की कर रहीं थी बात,,,,,,,

गौरतलब है कि इटौरा जेल मोड़ पर मंगलवार की सुबह आटो रिक्शा से उतरी चार महिलाएं नजदीक स्थित रेस्टोरेंट में बैठ कर आपस में जेल के अंदर बंद कुछ लोगों को गांजा पहुंचाने की बात करते हुए किसी ने सुना और इसकी जानकारी पुलिस को दी। 

पुलिस ने सक्रियता दिखाई और क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा को इस बात की जानकारी देते हुए उन्हें मौके पर बुलाया गया। सीओ के पहुंचने पर पुलिस ने जेल की तरफ जा रही चारों महिलाओं को रोका और साथ रही महिला आरक्षियों की मदद से उनके झोलों की तलाशी ली गई।

सब्जी के नीचे छुपा रखा था चार किलो गांजा,,,,,,,

इस दौरान झोलों में रखी सब्जी के नीचे छिपाए गएचारकिलोग्राम गांजा की बरामदगी के साथ ही दो महिलाओं के पास मिले पांच हजार रुपए भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया।पकड़ी गई महिलाओं में शबनम, शबाना व शहनाज पुत्रीगण सदरुद्दीन तथा मदीना पत्नी मुंतजिर ग्राम बरहतिर जगदीशपुर थाना क्षेत्र जहानागंज की रहने वाली हैं। पकड़ी गई शबाना ने पूछताछ में बताया कि उसके बहनोई इस्माइल जिला कारागार में बंद हैं और जेल में बंद बहनोई के दोस्त अरमान पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम नोहरा थाना क्षेत्र दीदारगंज के कहने पर सभी उनको गांजा खरीद कर जेल में पहुंचाने जा रही थीं। सभी के विरुद्ध सिधारी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।

जल्द होगा मामले का खुलासा: अपर पुलिस अधीक्षक,,,,,,,

वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताया कि, इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है और इससे कौन-कौन लोग जुड़े हैं उसका पता लगाया जा रहा है जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।