एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो रिपोर्ट),।दुनिया के सबसे प्राचीन शहर बनारस में तंबुओं का शहर आकार ले चुका है।
मकर संक्रांति के बाद गंगा पार टेंट सिटी का लुत्फ उठाया जा सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को टेंट सिटी का लोकार्पण करेंगे। रविवार को वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेंट सिटी का निरीक्षण किया। गंगा पार बसे तंबुओं के शहर में तैयारियों का जायजा लिया। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और टेंट सिटी बसा रही दोनों ही कंपनियों के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को वहां मिलने जा रही सुविधाओं के बारे में अवगत कराया।
इसदौरान मुख्यमंत्रीयोगीआदित्य नाथ ने कहा कि पूरे टेंट सिटी में पर्यटकों की सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।
मुख्यमंत्री बीएचयू में जनसभा को संबोधित करने के बाद काफिले के साथ संत रविदास घाट पहुंचे। क्रूज से गंगा पार पहुंचकर टेंट सिटी का निरीक्षण किया।गंगा पार बस रही टेंटसिटी में पर्यटकों की सुख सुविधाओं के हर इंतजाम किए जा रहे हैं। धर्म अध्यात्म से जुड़ने के साथ ही पर्यटकों को यहां मनोरंजन के हर साधन भी उपलब्ध होंगे।टेंटसिटी के क्लब हाउस, स्पा और मेडिटेशन सेंटर में पर्यटक सुखद समय बीता सकेंगे।इसके अलावा लाइब्रेरी और आर्ट गैलरी भी उनके लिए खास होगी।
अधिकारियों और टेंट सिटी की कार्यदायी संस्था के अधिकारी ने बताया कि टेंट सिटी में 900 वर्गफीट में 10 विला, 480-580 वर्गफीट में 50 सुपर डीलक्स और 250-400 वर्गफीट में 40 डिलक्स बनाए गए हैं। टेंट सिटी के एक क्लस्टर में 200 व्यक्तियों के ठहरने की सुविधा है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने स्वीस, कॉटेजेस, रिसेप्शन एरिया आदि का निरीक्षण किया।
टेंट सिटी का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री प्रशासनिक अमले के साथ काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार के पास पहुंचे। वहां से उतरकर मंदिर में प्रवेश किया। इस दौरान वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के उद्घोष से उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री बाबा का दर्शन करने के बाद वहां से रवाना हुए।
टेंट सिटी देखने में बेहद खूबसूरत है। साथ ही सारी सुख सुविधाओं से लैस है। अंदर में सारे लग्जरी आइटम्स हैं। एसी से लेकर वीआईपी बाथरूम तक टेंट सिटी के अंदर मौजूद हैं। साथ ही गर्म पानी के लिए गिजर भी लगे हुए हैं। हर बजट के लोगों के लिए टेंट सिटी के अंदर कमरा मौजूद है।
टेंट सिटी का सबसे मंहगा कमरा गंगा दर्शन विला है। इसमें एक रात ठहरने के लिए 30 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। सबसे सस्ता कमरा एक व्यक्ति के लिए आठ हजार और एक ही कमरे में दो व्यक्ति के ठहरने के लिए 10 हजार रुपये का होगा।