अजब गजब
धरती पर दुर्लभ नजारा 50 हजार साल बाद लौटा पुराना धूमकेतु, हरे रंग की रोशनी में टूटे तारे सा नजर आया

खगोलीय घटनाओं के इतिहास में एक दिलचस्प घटना घटी है. एक दुर्लभ धूमकेतु धरती के करीब से गुजरा है. यह घटना इसलिए दिलचस्प है क्योंकि ऐसा पिछले 50 सालों में पहली बार हुआ है. धरती के करीब आने पर यह चमकता हुआ नजर आया.

इस दुर्लभ धूमकेतु ग्रीन कॉमेट कहा जा रहा है. वहीं, विज्ञान की भाषा में इसे C/2022 E3 नाम दिया गया है.
खगोल विज्ञानियों ने इस दुर्लभ धूमकेतु को 2 मार्च 2022 को खोजा था. इसे कैलिफोर्निया में ज़्विकी ट्रांसिएंट फैसिलिटी के वाइड फील्ड सर्वे कैमरा की मदद से खोजा गया था. 12 जनवरी को यह धरती के सबसे करीब नजर आया.
धूमकेतु सौरमंडल का हिस्सा होते हैं. ये धूल, पत्थर, बर्फ और गैस से बने होते हैं. जो टुकड़ों के रूप में नजर आते हैं. यह अलग-अलग ग्रहों की तरह सूर्य की परिक्रमा करते हैं. इस तरह लाखों धूमकेतु सूर्य का चक्कर लगा रहे हैं. इन्हें पुच्छल तारा भी कहते हैं. उल्कापिंड के मुकाबले धूमकेतु ज्यादा तेजी से चक्कर लगाते हैं.
सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करते हुए ये सूर्य के करीब आ जाते हैं और गर्म होकर चमकने लगते हैं. इस तरह ये चमकने वाले वाले पिंड के रूप में नजर आते हैं और जब मूव करते हैं तो टूटे हुए तारे की तरह नजर आते हैं.
