एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो, जौनपुर),।बदलापुर। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पैसा जमा करने पहुंचे एक वृद्ध को झांसा देकर उच्चके 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए।
कोतवाली क्षेत्र के कड़ेरेपुर गांव निवासी शेर बहादुर सरोज ने डाकखाने से 25 हजार निकाले थे।उसमें 25 हजार और मिलाकर एसबीआई में जमा करने गए थे। वे लाइन में खड़े थे तभी बीच में उनके पास एक युवक पहुंचा। उनसे कलम मांगकर फार्म भरने लगा।
बातचीत के दौरान युवक ने कहा कि दादा, मैं कानपुर से अपने मालिक के यहां से नौकरी छोड़कर डेढ़ लाख रुपये लेकर आया हूं। मेरा घर बिहार में है। आप अपना पैसा हमको दे दीजिए, आपको चौक पर दोगुना पैसा हम देंगे।
झांसे में आकर उसके साथ वृद्ध चौक पर चला गया। जहां उचक्के ने तीन गड्डी पांच-पांच सौ रुपये की निकाली।
वृद्ध को पकड़ाकर वह बैंक में चलने की बात कहकर उसका 50 हजार लेकर फरार हो गया। ऊपर व नीचे एक-एक नोट पांच सौ का था शेष बीच में कागज की गड्डी थी। यह देखते ही वह वृद्ध कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी।