एजेंसी बिजनेस डेस्क : (पोर्टेबल गीजर),।मार्केट में वैसे तो तरह-तरह के गीजर मौजूद है लेकिन इनकी कीमत भी ज्यादा होती है।
और यह बिजली भी काफी ज्यादा खर्च करते हैं ऐसे में इन्हें मैनेज कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है,आपको बता दें कि मार्केट में अब ऐसा गीजर आ गया है जिसकी कीमत तकरीबन ₹500 है और इसे हर कोई खरीद सकता है।
कौन सा है ये गीजर,,,,,,,
आपको बता दें कि यह गीजर असल में टैप में लगाया जाता है। यह गीजर आकार में इतना छोटा होता है कि इसे आप कहीं पर भी फिक्स करवा सकते हैं और इसे चलाने का खर्च कितना कम है आप यकीन नहीं मानेंगे।
इसका साइज तकरीबन 20 सेंटी मीटर के आसपास होता है, और यह इंस्टेंट गीजर होता है जिसका मतलब यह हुआ कि यह तुरंत ही पानी गर्म कर देता है। हालांकि इससे पानी की थोड़ी ही मात्रा एक बार में गर्म की जा सकती है, लेकिन यह समय नहीं लेता है और तुरंत ही पानी गर्म कर देता है। इस गीज़र को महीने भर चलाने का खर्च इतना कम है की जितना कि बड़े गीजर में नहीं देखने को मिलता है, ऐसे में इसे आप अपने घर के किचन बाथ रूम समेत वॉश बेसिन में भी लगवा सकते हैं।
इस गीजर को आप ऑफलाइन मार्केट से 500 रुपये से लेकर एक हजार रुपये में खरीद सकते हैं, और इसे इस्तेमाल करने का तरीका भी बेहद ही आसान है, जो लोग बड़ा गीजर खरीदने का बजट नहीं बना पाते हैं, उनके लिए ये परफेक्ट ऑप्शन है।