Headlines
Loading...
प्रयागराज माघ मेला : पहला स्नान पर्व 6 जनवरी को, प्रयागराज के 14 घाटों पर 5 लाख श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी,,,।

प्रयागराज माघ मेला : पहला स्नान पर्व 6 जनवरी को, प्रयागराज के 14 घाटों पर 5 लाख श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ ब्यूरो),।मांघ मेले का पहला स्नान पर्व शुक्रवार को पौष पूर्णिमा के साथ शुरू हो जाएगा। 

Published from Blogger Prime Android App

मेले की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बुधवार को सभी विभागों के अफसरों के साथ बैठक की।स्नान पर्व से पहले 14 घाट बनाए जा रहे हैं, जिसकी कुल लंबाई छह हजार रनिंग फीट होगी। पहले स्नान पर्व पर पांच लाख श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है। 

मंडलायुक्त ने कहा कि किसी श्रद्धालु को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सभी तैयारी करें। मेले में कल्पवासियों की समस्याओं को दूर करने के लिए कंट्रोल रूम में दो की बजाए पांच लाइनें शुरू की गई हैं। कमिश्नर ने कहा कि सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के नाम पदनाम सूचीबद्ध किए जाएं। जिससे कंट्रोल रूम में सूचना आने पर इसका निस्तारण किया जा सके। Published from Blogger Prime Android App

मंडलायुक्त ने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सफाई और शौचालय को साफ रखने के लिए सारे बंदोबस्त करें। सभी एसडीएम से कहा कि वे अपने-अपने सेक्टरों में बसी संस्थाओं में किस किस दिन शौचालयों का सक्शन हुआ है उसका एक चार्ट तैयार करें। जल निगम के अधिकारियों को सभी जगह कनेक्शन देने के लिए कहा। बैठक के बाद अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। 

सेक्टर तीन में पीएसी कैंप में जाकर यहां बनाए गए शौचालय की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। महावीर पुल के पास उत्तरी दिशा में बनाए जा रहे स्नान घाट का विस्तार कर उसे दक्षिणी भाग में भी बढ़ाने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने अरैल में बनाए जा रहे स्नान घाट और टेंट सिटी का भी निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। 

Published from Blogger Prime Android App

       (माघ मेले की व्यवस्था)

माघ मेले का कुल क्षेत्रफल- 650 हेक्टेयर,,,,,,,

मेले में बनाए गए कुल शौचालय- 18700,,,,,,,

मेले के कुल प्रवेश द्वार- 16,,,,,,,

शौचालय सफाई के लिए लगाई गई सक्शन मशीन- 15,,,,,,,

मेले में तैनात कुल पुलिस बल- 5000,,,,,,,

मेले में बनाए गए कुल पांटून पुल- 05,,,,,,,

मेले में कुल चेंजिंग रूम- 200,,,,,,,