Headlines
Loading...
रामनगरी अयोध्या में टूटे सभी रिकॉर्ड, रात्रि 8:00 बजे तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालु ने किया रामलला का दर्शन,,,।

रामनगरी अयोध्या में टूटे सभी रिकॉर्ड, रात्रि 8:00 बजे तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालु ने किया रामलला का दर्शन,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ ब्यूरो),। नए वर्ष 2023 रविवार को रामनगरी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने नववर्ष के पहले दिन यहां पहुंचने वाले अब तक के सभी श्रद्धालु रिकार्डों को ध्वस्त कर दिया। 

Published from Blogger Prime Android App

रविवार को यहां दस लाख से अधिक दर्शनार्थियों ने तीर्थ क्षेत्र पहुंच दर्शन पूजन का लाभ लिया इन श्रद्धालुओं ने हनुमानगढ़ी व कनक भवनसहित रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला का दर्शन कर सुनहरे भविष्य के लिए अपने आराध्य देव से प्रार्थना की।

Published from Blogger Prime Android App

कड़ाके की ठंड व घने कुहासे के बीच श्रद्धालुओं ने मां सरयू के पुण्य सलिल में आचमन किया। श्रद्धालुओं ने रामपैड़ी के में डुबकी लगाकर नागेश्वर नाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि शाम छह बजे तक आठ लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर वापस लौट चुके थे। जबकि दो सवा दो लाख की भीड़ समूचे परिसर में मौजूद थी। वहीं केवल रामलला के दरबार में दोनों पालियों में मिलाकर 1.08 लाख भक्तों ने मत्था टेका।