Headlines
Loading...
कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता बोलीं- भीड़ ने मुझे और मेरी मां पर बोला हमला, गहने भी लूटे, 8 पर केस दर्ज,,,।

कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता बोलीं- भीड़ ने मुझे और मेरी मां पर बोला हमला, गहने भी लूटे, 8 पर केस दर्ज,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।सारनाथ थाना क्षेत्र के सत्संग नगर कॉलोनी की लेन नंबर सात में कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता का शुक्रवार को एक पक्ष से विवाद हो गया। 

Published from Blogger Prime Android App

इसे लेकर कांग्रेस नेता ने रंगदारी मांगने, छेड़खानी, लूट सहित अन्य आरोपों में सात नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।वहीं, दूसरे पक्ष की तरफ से लूट, जानलेवा हमला सहित अन्य आरोपों में कांग्रेस नेता व उसकी मां को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

पुलिस को दी तहरीर में कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता ने बताया कि वह सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी हैं। सत्संग नगर कॉलोनी में शेल्टर होम संचालित करती हैं। शेल्टर होम बंद कराने की धमकी देकर कुछ लोगों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी, लेकिन पैसा देने से मना कर दिया।

इसी वजह से बीते 25 जनवरी को करीब 100 महिला व पुरुषों ने घर पर धावा बोल दिया। पथराव किया। भीड़ की अगुवाई भाजपा के लोग कर रहे थे। पथराव के साथ ही मां व मेरे साथ मारपीट की गई। छेड़खानी भी हुई और घर से 50 हजार रुपये, गहने लूट लिए गए। यह घटना पुलिस के सामने हुई है।

मामले में सत्संग नगर कॉलोनी के भूपेंद्र मिश्र, राजेश, रीमा मिश्रा व उसके पिता, उपेंद्र मिश्र, लक्षमीना व उसके बेटे सहित अन्य अज्ञात की भूमिका प्रमुख रही है। दूसरी तरफ सत्संग नगर कॉलोनी की रीमा मिश्रा ने बताया कि उनकी कॉलोनी में रहने वाली मां-बेटी अपने कुत्तों का मल-मूत्र और कचरा उनके घर के सामने फेंकती हैं। कुत्तों की गंदगी और शोर से पूरी कॉलोनी के लोग परेशान हैं।

मना करने पर कांग्रेस नेता, उनकी मां व एक अन्य आदमी ने हमला किया और घर में घुसकर मारपीट की। हमलावरों ने सोने की चेन भी लूट ली। साथ ही घर के पुरुषों को दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने और घर में आग लगाने की धमकी दी। इस सिलसिले में सारनाथ थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षोें की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।