एजेंसी खेल डेस्क : भारत ने 24 जनवरी 2023 की रात न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैच की सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप किया।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी शीर्ष पर पहुंच गई।शार्दुल ठाकुर प्लेयर ऑफ द मैच और शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 साल बाद क्लीन स्वीप किया है।
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी क्लीन स्वीप नवंबर 2010 में किया था। तब उसने 5 वनडे की घरेलू सीरीज में 5-0 से जीत हासिल की थी। उसके बाद से दोनों के बीच यह 7वीं एक दिवसीय सीरीज है। इससे पहले हुई 6 में से भारत और न्यूजीलैंड ने 3-3 एकदिवसीय सीरीज अपने नाम की थीं। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार जनवरी 2019 में एक दिवसीय सीरीज जीती थी।
जनवरी 2019 के बाद से भारत ने अब यह सीरीज जीती है। इस बीच न्यूजीलैंड ने 2 सीरीज अपने नाम की थीं। भारत ने इससे पहले 3 मैच की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ कभी भी क्लीन स्वीप नहीं किया था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 17 द्विपक्षीय एक दिवसीय सीरीज हुईं हैं। इसमें से भारत ने 9 जीती हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने 6 सीरीज अपने नाम की हैं। दो सीरीज ड्रॉ रहीं हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी वनडे इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम खेला गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 385 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 41.2 ओवर में 295 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए। युजवेंद्र चहल ने भी 2 विकेट चटकाए। हार्दिक पंड्या ने 6 ओवर गेंदबाजी की और ओपनर फिन एलन को पवेलियन की राह दिखाई।
न्यूजीलैंड की ओर से दूसरे ओपनर डेवोन कॉनवे हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 12 चौके और 8 छक्के की मदद से 100 गेंद में 138 रन की पारी खेली। हेनरी निकोल्स 40 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए। डेरिल मिशेल 24, माइकल ब्रेसवेल 26 रन बनाकर आउट हुए। मिशेल सैंटनर 29 गेंद में 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
हार्दिक पंड्या 38 गेंद में 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने 3-3 विकेट लिए। माइकल ब्रेसवेल ने एक विकेट लिया। न्यूजीलैंड इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरा। हेनरी शिपले की जगह जैकब डफी को आखिरी एकादश में शामिल किया गया।
रोहित शर्मा ने इस मैच के जरिए 3 साल का सूखा भी खत्म किया। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम भी दो बदलाव के साथ उतरी थी। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की जगह उमरान मलिक और युजवेंद्रचहल की प्लेइंग इलेवन में वापसी की।
India vs New Zealand 3rd ODI: टीम इंडिया इंदौर के होलकर स्टेडियम में अब तक एक भी एकदिवसीय मैच नहीं हारी है।
IND vs NZ Score: भारत ने घरेलू मैदान पर जीती लगातार 7वीं वनडे सीरीज
युजवेंद्र चहल ने 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिशेल सैंटनर को आउट करने के साथ ही भारत की झोली में जीत डाल दी। भारत ने 90 रन से यह मैच जीता। टीम इंडिया अब वनडे रैंकिंग में भी नंबर वन बन गई है। भारत की घरेलू मैदान पर यह लगातार 7वीं वनडे सीरीज जीत है। इस मैच में भारतीय टीम एक समय 400 से अधिक रन बनाते दिख रही थी, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने वापसी की और भारत को 385 रन पर ही रोक दिया। डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो यह लक्ष्य मुश्किल नहीं लग रहा था। हालांकि, शार्दुल ठाकुर ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट और फिर कुलदीप यादव ने समय पर विकेट लेकर मैच में भारत की वापसी कराई। रही सही कसर युजवेंद्र चहल ने पूरी की।