Headlines
Loading...
बस्ती डीएम की बड़ी कार्रवाई: छह माह में एक भी प्रसव न कराने वाली 93 आशा की सेवा होगी समाप्त,,,।

बस्ती डीएम की बड़ी कार्रवाई: छह माह में एक भी प्रसव न कराने वाली 93 आशा की सेवा होगी समाप्त,,,।



Published from Blogger Prime Android App

डीएम प्रियंका निरंजन ने पिछले छह माह में एक भी प्रसव न करानेवाली93आशाकार्यकर्ताओं की सेवा समाप्ति की संस्तुति की है। स्वास्थ्य विभाग इन सभी को नोटिस जारी करेगा। 

Published from Blogger Prime Android App

इसके बाद ग्राम पंचायत की ओर से इनकी सेवा समाप्त कर नई आशा का चयन किया जाएगा।रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर रहीं डीएम प्रियंका निरंजन ने डीपीआरओ को भी इस संबंध में भी कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसके लिए सीडीओकीअध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें सीएमओ तथा एसीएमओ सदस्य होंगे। यह समिति बर्खास्तगी की जद में आई आशा के प्रत्यावेदन की सुनवाई करके उसका निस्तारण करेगी। 

समीक्षा में डीएम ने पाया कि मर वटिया, दुबौलिया, गौर तथा परस रामपुर सीएचसी विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में काफी पीछे है। सीएमओ को निर्देशित किया कि माह में एक बार गौर सीएचसी का निरीक्षण अवश्य करें तथा वहां के कार्यों में सुधार लाएं। इसके अलावा अन्य तीनों सीएचसी के नोडल एसीएमओ प्रत्येक माह सीएचसी का निरीक्षण कर सुधार लाएं। 

समीक्षा में यह तथ्य भी संज्ञान में आया कि13पीएचसी पर परिवार नियोजन की कोई सुविधा नहीं उपलब्ध कराई जा रही है। डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया है कि वे समीक्षा करके कमियों को दूर कराएं। समीक्षा में उन्होंने पाया कि गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर नहीं हो पा रहा है। इसको अभियान चलाकर पूरा करने का निर्देश दिया। 

डीएम के संज्ञान में आया कि सीएचसी/पीएचसी की ओपीडी में पर्याप्त संख्या में मरीज नहीं देखे जा रहे हैं तथा डॉक्टर समय से नहीं पहुंच रहे हैं। इस पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया।