Headlines
Loading...
यूपी अयोध्या : अभी तक नहीं मिली वैक्सीन, बूस्टर डोज के लिए भटक रहे लोग,,,।

यूपी अयोध्या : अभी तक नहीं मिली वैक्सीन, बूस्टर डोज के लिए भटक रहे लोग,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ,ब्यूरो)। अयोध्या। पांच दिन पहले मुख्य सचिव के आश्वासन के बावजूद अभी तक जिले को वैक्सीन नहीं अलॉट हुई है। 

Published from Blogger Prime Android App

जिससे लोग टीकाकरण केंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं।जिले में करीब दो माह से वैक्सीन की आपूर्ति न होने से कोरोना टीकाकरणठपहै।मौजूदा समय में करीब नौ लाख लोग बूस्टर/सर्तकता डोज से वंचित हैं। वहीं, 12-18 वर्ष की उम्र के भी करीब चार फीसदी किशोर-किशोरियों को दूसरी खुराक नहीं लग सकी है। 

इधर कोरोना की आहट से लोग टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लग रही। कोविशील्ड का स्टॉक पूरी तरह खत्म होने से केंद्रों पर तालाबंदी है। वहीं, जिला महिला अस्पताल में कोवैक्सीन उपलब्ध होने से अभी तक सेवाएं मिल रही हैं, जिसकी भी दो दिन में ही समाप्ति की आशंका जताई जा रही है। 

सीएमओ डॉ. अजय राजा ने बताया कि प्रमुख सचिव द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग में अतिशीघ्र वैक्सीन आवंटित होने का आश्वासन दिया गया है। इसमें भी पहली खेप कम मात्रा में मिलने का अनुमान है। वैक्सीन की आपूर्ति होते ही सबसे पहले बूस्टर डोज लगवाया जाएगा। उसके बाद दूसरी खुराक सेवंचित लोगों व किशोर-किशोरियों के लिए अभियान चलाया जाएगा।