Uttar Pradesh
बरेली: सिपाही ने ट्रेन में छात्रा के साथ की शर्मनाक हरकत, वर्दी देख यात्रियों ने किया ऐसा काम

बरेली: यूपी पुलिस के एक हेड कांस्टेबल द्वारा त्रिवेणी एक्सप्रेस में नशे की हालत में एक छात्रा से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। पुलिसकर्मी द्वारा छात्रा से छेड़खानी करता देख कोच में मौजूद अन्य यात्रियों ने वर्दी देखकर मामले को अनदेखा कर दिया।
लेकिन छात्रा ने अकेले ही उसका विरोध किया। छात्रा द्वारा मामले की रिपोर्ट लिखवाए जाने की बात सुनकर आरोपी ट्रेन से कूदकर मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने बताया कि वह पीलीभीत की रहने वाली है।
छात्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वह प्रयागराज से बीए की पढ़ाई कर रही है। पढ़ाई के सिलसिले में वह प्रयागराज गई थी। जिसके बाद गुरुवार रात वह त्रिवेणी एक्सप्रेस के कोच एस सेवन की बर्थ संख्या 71 में सवार होकर बरेली जा रही थी। इस बीच जब ट्रेन शुक्रवार दोपहर को बरेली जंक्शन पर पहुंची तो अधिकतर यात्री वहां पर उतर गए। यात्रियों के उतरने से कोच कुछ खाली हो गया। तभी पुलिस की वर्दी पहने हेड कॉन्स्टेबल ट्रेन में चढ़ा। पीड़िता ने बताया कि वह नशे में था। इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल ने छात्रा को अकेला बैठा देखकर उसके पास आकर बैठ गया और उसे फिजिकली टच करने लगा।
