Headlines
Loading...
BHU AI Course 2023: बीएचयू करा रहा है फ्री आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कोर्स, 100 सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन आज से,,,।

BHU AI Course 2023: बीएचयू करा रहा है फ्री आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कोर्स, 100 सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन आज से,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी एजुकेशन डेस्क : BHU FREE AI Course 2023 : : : आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक और डाटा साइंटिस्ट के तौर प्रोफेशनल ग्रोथ की चाह रखने वाले उम्मीद वारों के लिए है काम की खबर। 

Published from Blogger Prime Android App

हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा आर्टिफिशिल इंटेलीजेंस पर सर्टिफिकेट कोर्स लांच किया गया है। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से बीएचयू के कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा शुरू किए गए इस छह माह के सर्टिफिकेट कोर्स को चयनित उम्मीदवारों नि:शुल्क कराया जाएगा। कुल 100 सीटों वाले बीएचयू एआइ सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

BHU Free AI Course 2023: बीएचयू फ्री एआइ कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन आज से,,,,,,,

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) द्वारा शुरू किए गए छह माह के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए उम्मीदवारों ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानि वीरवार, 12 जनवरी से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, textanalytics.in/ai पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। बीएचयू फ्री एआइ कोर्स 2023 में ऐडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 25 जनवरी निर्धारित की गई है।

Published from Blogger Prime Android App

BHU Free AI Course 2023: बीएचयू फ्री एआइ कोर्स आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस स्किलिंग के लिए बेहतरीन मौका

बीएचयू द्वारा शुरू किए गए छह माह के फ्री आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर कंप्यूटर विज्ञान विभाग में प्रोफेसर विवेक सिंह कहते हैं, "यह प्रोग्राम भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से शुरू किया गया है और यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में स्किल डेवेलपमेंट के लिए बेहतरीन मौका है।"

विश्वविद्यालय द्वारा साझा की गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बीएचयू फ्री एआइ कोर्स 2023 में जिन टॉपिक्स को कवर किया जाएगा, उनमें निम्नलिखित शामिल हैं,,,,,,,

एआइ और बिग डेटा का परिचय,

सांख्यिकीय अवधारणाएं और तकनीकें,,,

डेटा हैंडलिंग, एनालिटिक्स और विज़ुअलाइज़ेशन,,,

कृत्रिम तंत्रिका नेटवर्क और डीप लर्निंग,,,

पायथन में प्रोग्रामिंग,,,

प्रबंधकीय कौशल,,, ।