Headlines
Loading...
मोदी के प्रण और योगी के संकल्प से बनेगा एक और भव्य राम मंदिर, 'जय श्रीराम' से खुलेगा BJP के लिए दक्षिण का द्वार,, अयोध्या मंदिर निर्माण को फोटो में देखें,,,।

मोदी के प्रण और योगी के संकल्प से बनेगा एक और भव्य राम मंदिर, 'जय श्रीराम' से खुलेगा BJP के लिए दक्षिण का द्वार,, अयोध्या मंदिर निर्माण को फोटो में देखें,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क:(ब्यूरो नई दिल्ली) : अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान श्रीराम के मंदिर के गर्भगृह में विराजने की तिथि का ऐलान हो चुका है। 

Published from Blogger Prime Android App

मोदी का प्रण और योगी का संकल्प 2024 में मकर संक्राति के दिन पूरा होगा.पर एक और राम मंदिर है जिसके भव्यनिर्माण का ऐलान किया गया है। ये राम मंदिर है कर्नाटक में, राज्य की बोम्मई सरकार ने रामदेवरा बेट्टा में अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर एक प्राचीन राम मंदिर को भव्य मंदिर में तब्दील करने की तैयारी कर ली है। 

Published from Blogger Prime Android App

खासबात ये है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को मंदिर के शिलापूजन के लिए आमंत्रित किया जाएगा तो क्या दक्षिण के द्वार में बीजेपी भगवा और हिंदुत्व के सिद्ध मंत्र से प्रवेश करेगी?

बनेगा भव्य राम मंदिर,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

विकास धर्म के उस मंत्र सेजिसने अभी हाल ही में गुजरात के गढ़ को न सिर्फ अजेय बनाया है। बल्कि गुजरात अभेद्य नज़रआया है। लेकिन अब बात आगे कि है।बीजेपी की रणनीतिक धुरंधरों के सामने सवाल आगे के हैं कि 2023 के चुनावी अखाड़े भगवा रंग-विकास के ढंग से सधेंगे,या दोनों की तगड़ी जुगल बंदी से।पर एक बात तो तय दिख रही है कि 23 के चुनावी साल में योगी ब्रांड गवर्नेंस सबसे आगे रखा जाएगा।

Published from Blogger Prime Android App

देश के दक्षिणी दुर्ग को फतह करने के लिए एक कार्ड चला जा चुका है। कर्नाटक में भव्य राम मंदिर निर्माण का। रामदेवराबेट्टा बनेगा कर्नाटक का अयोध्या, राम मंदिर का शिलान्यास यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे।

रामदेवराबेट्टा का इतिहास,,,,,,,

सनातन हिंदुओं की मान्यता ये है कि रामदेवराबेट्टा को सुग्रीव ने त्रेतायुग में बसाया था। उन्हीं ने भगवान श्रीराम का पहला विग्रह यहां स्थापित किया था। इसी राम मंदिर के शिलान्यस के लिए यूपी के सीएम योगी पहुंचने वाले हैं, तारीख अभी तय नहीं है, लेकिन ये तय है कि अयोध्या के बाद कर्नाटक की अयोध्या से निकला संदेश दूर तक जाएगा, क्योंकि योगी ब्रांड आजके दौर में वो नाम है, सियासत का जिसकी एक अलग पहचान बन चुकी है।

Published from Blogger Prime Android App

कर्नाटक की 'अयोध्या' में भव्य राम मंदिर,,,

भगवान राम की पहली मूर्ति रामदेवराबेट्टा में है,,,

भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं,,,

जंगलों के बीच राम मंदिर बना हुआ है,,,

श्रद्धालु करीब 400 सीढ़ियां चढ़ कर मंदिर पहुंचते हैं अब,,,

राम मंदिर के भव्य विस्तार के लिए 19 एकड़ ज़मीन दी गई है,,,

ब्रांड योगी का नाम है गारंटी,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

योगी आदित्यनाथ एक बार फिर राम काज के हेतु बनेंगे। कर्नाटक में बीजेपी दरअसल विकास और हिंदुत्व दोनों की धार से विपक्ष पर वार करने की तैयारी कर चुकी है क्योंकि विकास के मुद्दे से लेकर धर्म और सांस्कृतिक राष्ट्र वाद तक के मुद्दे पर योगी अपने एग्रेशन के साथ असरदार साबित हुए हैं। योगी ब्रांड गवर्नेंस का सबसे ताजा उदाहरण है, गुजरात का समर, जिसमें ताबड़ तोड़ रैलियों के ज़रिए विकास, हिंदुत्व और राष्ट्रवाद की लकीर पर योगी की स्ट्राइक रेट बेहतरीन रह चुकी है। 

Published from Blogger Prime Android App

मतलब, सीएम योगी ने गुजरात के जिन25विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया, उसमें से बीजेपी भाजपा 18 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही। यहां तक कि 2017 में कांग्रेस के हाथों हारी 5 सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाने में सीएम योगी सफल रहे।

2024 की भी तैयारी,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

इसमें शक नहीं कि योगी मोदी के विजन को जमीन पर हुबहू उतारने में बेहद कामयाब रहे हैं। इसके साथ खुद योगी के गवर्नेंस मॉडल ने देश के भीतर एक बड़ी आबादी पर असर डाला है यही वजह है कि यूपी विधानसभा चुनावों में मोदीयोगीकीआक्रामक लेकिन संतुलित जोड़ी जबरदस्त लहर बनाने में कामयाब रही थी। 

Published from Blogger Prime Android App

मोदी और योगी ने विपक्ष को मिलकर परिवारवाद, भ्रष्टाचार, माफिया, तुष्टिकरण, जातिवाद के चक्रव्यूह में घेरा था।2023दक्षिण के महासमर में जीत की लकीर से अगर पीएम मोदी 2024 की तस्वीर को और गाढ़ा करना चाहते हैं।तो इसमें कोई शक नहीं कि योगी एक असरदार किरदार साबित हो सकते हैं।योगी गवर्नेंस का यूपी मॉडल कहीं ज्यादाअसर दार साबित हो सकता है। 

2023 में 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं जिनमें कर्नाटक, तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे बड़े राज्य भी शामिल हैं।

दक्षिण का दुर्ग फतह करने की तैयारी,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

दक्षिण दुर्ग को भेदने में बीजेपी के लिए दो मोर्च बेहद अहम हैं। एक हैदराबाद दूसरा कर्नाटक। हैदराबाद में लगातार बीजेपी साउथ विजय के ब्लूप्रिंट पर काम कर रही है। दो साल पहले ग्रेटर हैदराबाद निगम चुनावों में योगी निकाय चुनावों में सीएम योगी ने यहां बंपर सभाएं की थीं। साउथ में भाग्य नगर से बीजेपी के भाग्य का दरवाजा खुल सकता है। योगी का अपना नैरेशन है,लेकिन सूत्र वही है जो पीएम मोदी ने दिया है। "सबका साथ सबका विकास,योगी ब्रांड गवर्नेंस मॉडल धर्म, विकास और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के त्रिसूत्रीय मंत्र के साथ सिद्ध रहा है। बीजेपी को उम्मीद है कि दक्षिण के दुर्ग को फतह करने में ये मॉडल अचूक साबित हो सकता है।