Headlines
Loading...
'BJP खंडित कर रही है बनारस की पहचान', मोदी सरकार पर बरसे अजय राय, बोले- टेंट सिटी के ठेके गुजरातियों को दिए गए,,,।

'BJP खंडित कर रही है बनारस की पहचान', मोदी सरकार पर बरसे अजय राय, बोले- टेंट सिटी के ठेके गुजरातियों को दिए गए,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो,वाराणसी),। कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि वाराणसी की वैश्विक पहचान यहां की पौराणिकता, प्राचीनता व आध्यात्मिकता से है। 

Published from Blogger Prime Android App

बनारस की इस वैश्विक पहचान को भाजपा खंडित करने का प्रयास कर रही है। विकास के नाम पर कभी क्योटो और बंदर गाह तो अब गंगा तट पर टेंटसिटी व गंगा विलास जलयान के नाम पर यह सब किया जा रहा है। अस्सी स्थित पिजारिया रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने भाजपा सरकार को निशाने पर लिया। कहा, गंगा सिर्फ एक नदी नहीं बल्कि हमारी आस्था का केंद्र है।


इसके तट पर टेंट सिटी व धारा में जलयान से उनकी पवित्रता और आध्यात्मिकता को नष्ट किया जा रहा है। इन सबसे काशीवासियों को कोई रोजगार भी नहीं मिलेगा टेंट सिटी, काशीधाम, जलयान से लगायत सभी बड़े ठेके गुजरात के लोगों को दिए जा रहे हैं। इसी तरह भारी धनराशि खर्च कर बनाए गए बंदरगाह, नहर आदि छलावा साबित हुए। 

वास्तव में धर्म और संस्कृति को आधुनिकता का चोंगा पहनाते समय उसके मूल स्वरूप व पवित्रता को खंडित नहीं होने देना चाहिए।

काशी के मूल स्वरूप को बरकरार रखते हुए उसकी पहचान दुनिया में दिला सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि काशी के मल्लाह, निषाद बंधु, उनके बच्चे, यहां के छोटे दुकानदार, होटल व्यवसाय सब कुछ को तबाह करने के लिए यह सब कुछ किया जा रहा हैं। 

कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने यह चेतावनी दी कि वे यह सब किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे। जरूरी हुआ तो कांग्रेस आंदोलन करेगी। उन्होंने बनारस के धंस रहे घाटों व गंगा में गिर रहे नालों व पूर्व में बनाई जा रही नहर के चित्रों से सजा पोस्टर जारी किया।