चेन्नई न्यूज़
चेन्नई एयरपोर्ट पर नहीं मिली ये सुविधा तो BJP नेता खुशबू सुंदर को आया गुस्सा,एयर इंडिया को किया ट्वीट, फिर,,,।

एजेंसी डेस्क:ब्यूरो,चेन्नई। भाजपा नेता और दक्षिणभारतीय फिल्मों की एक्ट्रेस खुशबू सुंदर को चेन्नई एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर नहीं मिली।

इससे नाराज खुशबू सुंदर ने Air India को ट्वीट कर शिकायत की है।जवाब में Air India ने खेद जताया है। उन्होंने सुविधाओं में सुधार लाने की प्रतिबद्धता जताई है।
लिगामेंट में चोट होने के कारण है दिक्कत,,,,,,,

दरअसल, खुशबू सुंदर के घुटने में चोट है।इसलिए उन्हें चलने फिरने में दिक्कत है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘ प्रिय एयर इंडिया आपके पास घुटने की चोट वाले यात्री को ले जाने के लिए बुनियादी सुविधा व्हीलचेयर नहीं है। मुझे लिगामेंट में चोट होने के बावजूद चेन्नई एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर के लिए आधेघंटे तक इंतजार करना पड़ा है। मुझे यकीन है कि आप बेहतर कर सकते हैं।
’एयरइंडिया ने लिया ट्वीट का संज्ञान,,,,,,,
