Headlines
Loading...
चेन्नई एयरपोर्ट पर नहीं मिली ये सुविधा तो BJP नेता खुशबू सुंदर को आया गुस्सा,एयर इंडिया को किया ट्वीट, फिर,,,।

चेन्नई एयरपोर्ट पर नहीं मिली ये सुविधा तो BJP नेता खुशबू सुंदर को आया गुस्सा,एयर इंडिया को किया ट्वीट, फिर,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क:ब्यूरो,चेन्नई। भाजपा नेता और दक्षिणभारतीय फिल्मों की एक्ट्रेस खुशबू सुंदर को चेन्नई एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर नहीं मिली। 

Published from Blogger Prime Android App

इससे नाराज खुशबू सुंदर ने Air India को ट्वीट कर शिकायत की है।जवाब में Air India ने खेद जताया है। उन्होंने सुविधाओं में सुधार लाने की प्रतिबद्धता जताई है।

लिगामेंट में चोट होने के कारण है दिक्कत,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

दरअसल, खुशबू सुंदर के घुटने में चोट है।इसलिए उन्हें चलने फिरने में दिक्कत है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘ प्रिय एयर इंडिया आपके पास घुटने की चोट वाले यात्री को ले जाने के लिए बुनियादी सुविधा व्हीलचेयर नहीं है। मुझे लिगामेंट में चोट होने के बावजूद चेन्नई एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर के लिए आधेघंटे तक इंतजार करना पड़ा है। मुझे यकीन है कि आप बेहतर कर सकते हैं।

’एयरइंडिया ने लिया ट्वीट का संज्ञान,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

खुशबू की शिकायत का "एयर इंडिया" ने संज्ञान लिया है।अपने जवाब में कहा, ‘आपके अनुभव के बारें में जानकर हमें अत्यंत खेद हुआ है। हम इस मामले को तुरंत चेन्नई एयरपोर्ट पर तैनात अपनी टीम को बता रहे हैं।’

खुशबू पहली महिला एक्ट्रेस, जिनका फैंस ने बनाया था मंदिर,,

अभिनेत्री खुशबू सुंदर भारतीय फिल्मों की पहली ऐसी महिला एक्ट्रेस हैं,जिनकामंदिरतमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में बनाया गया था। साल 1990 में खुशबू सुंदर लोकप्रियता के शिखर पर थीं।

करुणानिधि ने कराया खुशबू को डीएमके जॉइन,,,,,,,

खुशबू ने2010में डीएमके जॉइन किया था। तब वे लोकप्रियता के शिखर पर थीं। खुद डीएमके प्रमुख करुणानिधि उन्हें पार्टी में लेकर आए थे। लेकिन नवंबर 2014 में उन्होंने कांग्रेस का झंडा थाम लिया। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद खुशबू कांग्रेस में शामिल हुई थीं। 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट चाहती थीं। लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। आखिरकार उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया।